Waaree Energies Share Price: शेयर बाजार में एक नया सोलर स्टार चमकने को तैयार है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने सोलर एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Waaree Energies पर बड़ा दांव लगाया है.
फर्म ने इस स्टॉक को ‘Buy’ रेटिंग देते हुए इसका लक्ष्य मूल्य ₹4,000 तय किया है, जबकि ‘बुल केस’ स्थिति में इस शेयर के ₹5,895 तक जाने की संभावना जताई गई है, यानी मौजूदा स्तरों से करीब 75% तक की संभावित बढ़त.
Also Read This: Rupee Vs Dollar Update: डॉलर डगमगाया तो संभला रुपया, क्या RBI की सीक्रेट चाल ने थाम ली गिरावट?

Waaree Energies Share Price
कंपनी की ताकत: मजबूत क्षमता और वैश्विक मौजूदगी
Waaree Energies भारत की अग्रणी सोलर कंपनी है, जिसके पास 5.4 GW सेल और 16.1 GW मॉड्यूल उत्पादन क्षमता है. कंपनी का विस्तार सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, अमेरिका में इसका 2.6 GW का सोलर प्लांट पहले से काम कर रहा है.
भारत में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी मॉड्यूल सेगमेंट में 21.6% और सेल सेगमेंट में 13.3% है, जो इसे अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे रखती है. मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि Waaree ने भारत सरकार की Approved List of Cell Manufacturers (ALMM) नीति के तहत समय पर अपनी घरेलू इकाइयाँ स्थापित कर ली हैं, जिससे इसे नीति-आधारित बढ़त मिली है.
Also Read This: क्यों उछल गए फिर सोने-चांदी के भाव? MCX पर बढ़त, लेकिन दुनिया के बाजार में बन रहा है नया सिग्नल!
विस्तार की नई उड़ान: अमेरिका और भारत में एक साथ
कंपनी अमेरिका में अपनी उत्पादन क्षमता 2.8 GW से बढ़ाकर 4.2 GW करने जा रही है, जो चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक पूरी होने की उम्मीद है. रिपोर्ट के अनुसार, Waaree Energies की उपस्थिति पूरी वैल्यू चेन में है, सेल से लेकर मॉड्यूल, EPC और प्रोजेक्ट डेवलपमेंट तक, जो इसे एक इंटीग्रेटेड सोलर प्लेयर बनाती है.
इसी वजह से आने वाले वर्षों में यह कंपनी न सिर्फ भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर भी क्लीन एनर्जी सेक्टर का पावरहाउस बन सकती है. Waaree Energies की तेज रफ्तार से Adani Green को चुनौती मिल सकती है.
47,000 करोड़ का ऑर्डर बुक और तेज़ ग्रोथ की उम्मीद (Waaree Energies Share Price)
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के पास फिलहाल लगभग ₹47,000 करोड़ का ऑर्डर बुक है. मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि कंपनी का EBITDA FY26 तक ₹5,500–₹6,000 करोड़ के बीच पहुंच सकता है.
FY25 से FY28 के बीच EBITDA में 43% CAGR और नेट प्रॉफिट में 40% CAGR की दर से तेजी की उम्मीद है. साथ ही FY28 तक कंपनी के नए बिजनेस से उसकी कुल आमदनी में 15% तक का योगदान जुड़ने की संभावना है.
Also Read This: RBL Bank Mystery Deal: ब्लॉक डील से निकले महिंद्रा, पर RBL Bank के शेयर दौड़े, क्या है डील का असली खेल?
शेयर बाजार में प्रदर्शन: IPO से अब तक 130% की छलांग
रिपोर्ट जारी होने के बाद 6 नवंबर को शुरुआती कारोबार में Waaree Energies का शेयर ₹3,396 के स्तर पर 0.78% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. पिछले छह महीनों में यह शेयर 31% तक उछला है, जबकि अपने ₹1,503 के IPO प्राइस से अब तक 130% से अधिक रिटर्न दे चुका है.
निवेशकों के बीच अब चर्चा है, क्या यह वही स्टॉक है जो आने वाले सालों में सोलर एनर्जी से शेयर बाजार को रौशन कर देगा?
मोतीलाल ओसवाल का संदेश निवेशकों के लिए (Waaree Energies Share Price)
ब्रोकरेज हाउस का कहना है “Waaree Energies की मजबूत वैल्यू चेन, ऑर्डर बुक और अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति इसे सोलर सेक्टर में लंबे समय के लिए लीडर बना सकती है. जो निवेशक ग्रीन एनर्जी में स्थिर ग्रोथ की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह स्टॉक एक ‘लॉन्ग टर्म बेट’ साबित हो सकता है.”
Also Read This: Orkla IPO Listing: धमाकेदार शुरुआत के बाद फिसला शेयर, निवेशकों की चमक हुई फीकी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

