Keonjhar DSSO Bribery Case: क्योंझर. ओडिशा विजिलेंस विभाग ने गुरुवार को क्योंझर के जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी (DSSO) बिप्लब केशरी सामंतराय को फोनपे के जरिए 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. आरोप है कि उन्होंने एक एनजीओ से यह राशि डिजिटल ट्रांसफर के माध्यम से ली थी.
विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार, सामंतराय पर कई एनजीओ और व्यक्तियों से रिश्वत लेने का आरोप है. वे सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत अनुदान राशि जारी करने और समझौतों को सुगम बनाने के बदले अवैध भुगतान मांगते थे.
Also Read This: नुआपड़ा उपचुनाव: CM माझी और नवीन आमने-सामने, स्टार पावर शोडाउन

प्रारंभिक जांच में फोनपे के जरिए कई संदिग्ध लेनदेन सामने आए हैं. इनमें उनके परिवार के सदस्यों और कार्यालय कर्मचारियों से जुड़े खातों का भी उपयोग किया गया था. भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के तहत उनके खिलाफ सतर्कता प्रकोष्ठ, पुलिस मामला संख्या 11/2025 दर्ज किया गया है.
Keonjhar DSSO Bribery Case: विजिलेंस टीम ने सामंतराय से जुड़े तीन ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान भुवनेश्वर और आसपास के इलाकों में 10 प्लॉट, 3,000 वर्ग फुट का तीन मंजिला मकान, एक सिम्प्लेक्स हाउस और मदनपुर में तीन एकड़ का फार्महाउस मिला. अधिकारियों ने बताया कि जांच जारी है और उनकी संपत्तियों के स्रोत की पुष्टि की जा रही है.
Also Read This: पुरी में जगन्नाथ भगवान का सुनाबेशा दर्शन: स्वर्ण आभा में नहाए श्रीजगन्नाथ, उमड़े हजारों भक्त
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

