देहरादून. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी सवार युवक को ठोकर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही सांसें उखड़ गई. घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. युवक के परिजनों और अन्य लोगों ने सड़क पर शव रखकर जमकर बवाल किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे लोगों को समझाया.
इसे भी पढ़ें- छोरियां छोरो से कम है के… लाइव शो के बीच भिड़ गईं ‘पापा की परियां’, बाल खींचकर एक-दूसरे पर बरसाए थप्पड़, VIDEO वायरल
बता दें कि घटना लक्ष्मीपुर में घटी है. विदेश में नौकरी करने वाला शुभम छुट्टियों पर घर आया हुआ था. स्कूटी से कहीं जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने शुभम की स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि शुभम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक और लेबर वाहन छोड़कर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- कागजों में विकास हुआ होगा, भाषणों में…करन माहरा ने धामी सरकार पर साधा निशाना, जानिए क्यों कहा राज्य सिर्फ नक्शे पर बना है, जमीन पर नहीं
वहीं हादसा के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान गुस्साए परिजनों और गांव वालों ने शुभम के शव को सड़क पर रखकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर तक लोगों को समझाया और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फरार चालक की तलाश की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

