भागलपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान से पहले एनडीए ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज भागलपुर जिले के दौरे पर हैं। शाह आज जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों पीरपैंती और बिहपुर में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
पहली जनसभा यहां होगी
अमित शाह की पहली जनसभा पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के खबासपुर हाई स्कूल मैदान में दोपहर 1:30 बजे आयोजित की जाएगी। यहां वे भाजपा प्रत्याशी मुरारी पासवान के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे। स्थानीय भाजपा इकाइयों के अनुसार, सभा में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। मंच तैयार है पंडाल सजा है और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं ताकि अधिकतम जनसंपर्क और उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।
जानें कहां होगी दूसरी जन सभा
उनका दूसरा कार्यक्रम बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के जयरामपुर उच्च विद्यालय मैदान में 2:45 बजे निर्धारित है। यहां अमित शाह भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर शैलेंद्र कुमार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के अनुसार, यह रैली एनडीए की चुनावी रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके जरिए शाह मतदाताओं को केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराएंगे।
पुलिस प्रशासन ने की सुरक्षा व्यवस्था
दोनों सभाओं के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लगातार निगरानी में है, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। मंच के आसपास बम निरोधक दस्ता, अग्निशमन दल और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।
बीजेपी नेताओं का दावा
जानकारी के अनुसार, अमित शाह अपने संबोधन में बिहार में विकास, कानून व्यवस्था, रोजगार और केंद्र-राज्य की संयुक्त योजनाओं को लेकर जनता से संवाद करेंगे। स्थानीय भाजपा नेताओं का कहना है कि शाह की यह रैलियां चुनावी माहौल को और अधिक तेज़ करेंगी और एनडीए के पक्ष में लहर को मजबूत बनाएंगी।
दूसरे चरण का होगा चुनाव
भागलपुर जिले में 11 नवंबर को वोटिंग होनी है और उससे पहले शाह का यह दौरा चुनाव प्रचार के लिहाज से एनडीए के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

