शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में हुए सनसनीखेज डबल मर्डर केस में फैसला आ गया है। पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या करने वाले दो दोषियों को दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अपर सत्र न्यायाधीश जयंत शर्मा की कोर्ट ने यह निर्णय सुनाया है। साथ ही दोनों आरोपियों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

यह पूरा मामला अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का है। आरोपियों ने 18 जुलाई 2022 को रात करीब 8 बजे वारदात को अंजाम दिया था। जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुनील मालवीय मृतिका अरुणा उर्फ रचना का पहला पति था। हत्या से पहले सुनील ने अरुणा को साथ चलने को कहा था, लेकिन जब अरुणा ने मना किया तो सुनील ने उसकी और उसके दूसरे पति राजेंद्र सिंह की हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें: युवक की हत्या से फैली सनसनीः दोस्त ने ही वारदात को दिया अंजाम, फरसा मारकर उतारा मौत के घाट

सुनील मालवीय ने देवेंद्र मालवीय के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। विदिशा के शमशाबाद निवासी सुनील प्राइवेट जॉब करता था। छह साल पहले रचना से नोटराइज शादी की थी। हत्या से पहले रजना की मंडीदीप निवासी राजेंद्र सिंह से मुलाकात हुई थी। दो माह पहले रचना ने राजेंद्र से शादी कर ली थी। विवाह के बाद दोनों अशोका गार्डन के सेमरा में रह रहे थे।

ये भी पढ़ें: धार कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ा हादसा: लोहे का गेट गिरने से बुजुर्ग की मौत, सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव पर उठे सवाल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H