Top Stocks to Buy: ग्लोबल मार्केट्स के कमजोर संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ दिखा. लगातार तीसरे दिन सेलिंग प्रेशर के चलते निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा फिसलकर 25,350 के करीब पहुंचा. वहीं, बैंक निफ्टी में भी लगभग 250 पॉइंट की गिरावट दर्ज की गई.

भारती एयरटेल, SBI, TCS और HDFC बैंक जैसी बड़ी कंपनियों ने इंडेक्स पर भारी दबाव बनाया. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली, जबकि आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी सेक्टर में 1.5% से 2% तक कमजोरी रही.

हालांकि, इसी बिकवाली के बीच कुछ शेयर ऐसे रहे जिन पर मार्केट के दिग्गजों ने भरोसा जताया और उन्हें कमजोर बाजार में भी मजबूत खरीदारी के मौके के रूप में देखा.

Also Read This: $1 ट्रिलियन का ऑफर, मगर शर्तें खतरनाक! Elon Musk को मिला दुनिया का सबसे महंगा ऑफर

Top Stocks to Buy

Top Stocks to Buy

एक्सपर्ट्स के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज – जानिए किसने किस पर दांव लगाया

1. PI Industries – बुलिश ट्रेंड, तेजी की उम्मीद (प्रकाश गाबा)

सीनियर मार्केट एनालिस्ट प्रकाश गाबा ने PI Industries को अपनी पसंदीदा लिस्ट में शामिल किया है. उन्होंने निवेशकों को ₹3,720 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. गाबा के मुताबिक, इस स्टॉक में ₹3,820 से ₹3,840 तक का टारगेट देखा जा सकता है. मार्केट गिरावट के बावजूद PI Industries की फंडामेंटल स्थिति मजबूत मानी जा रही है.

2. Avenue Supermarts (D-Mart Fut) – सावधानी से करें ट्रेड (मानस जयसवाल)

टेक्निकल एनालिस्ट मानस जयसवाल ने Avenue Supermarts (D-Mart) पर बियरिश व्यू दिया है. उनके अनुसार ₹4,141 के स्टॉपलॉस के साथ शॉर्ट सेलिंग की जा सकती है. इस शेयर में ₹4,025 का टारगेट संभावित है. जयसवाल का मानना है कि स्टॉक फिलहाल ओवरबॉट जोन में है और इसमें शॉर्ट-टर्म करेक्शन संभव है.

Also Read This: IPO के बिना धमाकेदार एंट्री! Piramal Finance ने दी सरप्राइज लिस्टिंग, निवेशकों की झोली में आया डबल फायदा

3. Bharat Forge – मजबूत रैली की संभावना (प्रशांत सावंत)

प्रशांत सावंत ने Bharat Forge को तेजी वाला स्टॉक बताया है. उन्होंने ₹1,290 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह दी है, जबकि टारगेट ₹1,350–₹1,355 रखा गया है. सावंत का कहना है कि ऑटो सेक्टर में रिकवरी और एक्सपोर्ट ऑर्डर्स में सुधार से यह स्टॉक आने वाले दिनों में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.

4. PG Electroplast – गिरावट में मुनाफे की संभावना (आशीष बहेती)

मार्केट एक्सपर्ट आशीष बहेती ने PG Electroplast पर बियरिश व्यू दिया है. उन्होंने ₹560 के स्टॉपलॉस के साथ सेलिंग की सलाह दी है. टारगेट ₹540 से ₹530 तय किया गया है. बहेती के मुताबिक, टेक्निकल चार्ट में स्टॉक वीकनेस दिखा रहा है और शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स इसके जरिए अच्छा प्रॉफिट बुक कर सकते हैं.

Also Read This: शेयर बाजार में झटका: सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, क्या फिर लौटेगा डर का माहौल?

5. Astral (Fut) – रैली की शुरुआत के संकेत (राजेश सातपुते)

राजेश सातपुते ने Astral में तेजी की संभावना जताई है. उनका कहना है कि ₹1,540 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग पोजिशन बनाई जा सकती है. इसमें ₹1,600–₹1,620 का टारगेट तय किया गया है. सातपुते के अनुसार, यह स्टॉक ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट के करीब है और आने वाले सत्रों में शानदार अपसाइड दिखा सकता है.

कुल मिलाकर क्या संकेत दे रहा है बाजार? (Top Stocks to Buy)

हालांकि इंडेक्स में कमजोरी बरकरार है, लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि चुनिंदा सेक्टर्स में शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग अवसर बने हुए हैं. फार्मा, एनर्जी और चुनिंदा ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी के मौके हैं.

ट्रेडर्स को सलाह दी गई है कि वे टाइट स्टॉपलॉस के साथ ट्रेड करें और वॉल्यूम पर नजर रखें, क्योंकि कमजोर बाजार में वॉल्यूम ही दिशा तय करता है.

Also Read This: Ducati की नई Multistrada V4 Pikes Peak भारत में लॉन्च, मिलेगी 170hp की ताकत और एडवांस रडार सेफ्टी सिस्टम