देहरादून. कांग्रेस वोट चोरी को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग पर आरोप लगा रही है. हाल ही में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया है. इन सबके बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने फोटो शेयर कर भाजपा नेता पर 2 जगह उत्तराखंड और बिहार में मतदान करने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- अपनी सुविधा की बात आई तो एक हो गए, जनता की सुविधा का क्या नेताजी? सुविधाओं में कटौती से नाराज BJP-CONG के पूर्व विधायकों ने CS से की मुलाकात
हरीश रावत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में हुई वोट चोरी का विस्फोट किया और आशंका जाहिर की कि बिहार चुनाव में भी बड़े पैमाने पर ऐसी वोट चोरी हुई है. इसका परिणाम है कि भाजपा का एक नेता जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, इस समय उत्तराखंड में रहते हैं, इनकी भाजपा नेताओं से घनिष्ठता के कई अंतरंग चित्र मैंने देखे. 14 फरवरी, 2022 को उत्तराखंड में वोट डालते वक्त इन्होनें कहा कि मैं (मेरा वोट देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने के लिए, मेरा वोट सेना के शौर्य पर अभिमान करने के लिए, मेरा वोट उत्तराखंड में तुष्टीकरण की राजनीति पर चोट करने के लिए…. आप भी अपने मत का प्रयोग अवश्य करें. याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान) और अब बिहार पहुंचकर पहले चरण में वोट डाल चुके हैं और दूसरे चरण में भी वोट डालने की तैयारी है.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखण्ड राज्य युवा महोत्सव का शुभारंभ, सीएम धामी ने कहा- देश को नई ऊंचाई पर ले जाने का सामर्थ्य रखती है हमारी युवा शक्ति
आगे हरीश रावत ने भाजपा नेता पर कहा, बिहार में वोट डालते वक्त कहा है कि (देखिए, विकसित और सुरक्षित बिहार के लिए जारी है मतदान! मैं और मेरी माता जी ने तो मतदान कर दिया, अब आप भी देर मत करिए, घरों से बाहर निकलिये, मतदान करिए).
आगे हरीश रावत ने कहा, भाजपा ने ऐसे लाखों पोर्टेबल वोटर बनाए हैं, जो एक राज्य से ज्यादा राज्यों में एक जिले से अधिक जिलों और अलग-अलग चुनावों में वहां जाते हैं और वोट डालते हैं, संगठित वोट चोरी के ऐसे प्रमाण हर स्थान, जिले और शहर में मौजूद हैं. चुनाव आयोग इस संगठित धांधली से अवगत ही नहीं है, बल्कि इसको प्रोत्साहित करता हुआ दिखाई देता है. यदि उस पर सवाल उठते हैं तो चुनाव आयोग कहता है कि बीएलओ क्या कर रहा है ? अर्थात् निष्पक्ष और र्निभिक चुनाव कराने की सारी जिम्मेदारी बीएलओ की है.
इसे भी पढ़ें- मौत की ठोकरः तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर उखड़ी सांसें, परिजनों ने सड़क पर काटा बवाल
बीएलओ और उससे ऊपर चुनाव आयुक्त तक सब केवल संविधान के सजावटी हैं. अभी मैं, और ऐसे लोगों को खोज रहा हूं,आप भी प्रयास करें. लोकतंत्र बचाना है तो एक वोट के अधिकार की पवित्रता और र्निभिकता की रक्षा करनी है. एक राहुल को लाखों राहुलों के रूप में संगठित वोट चोरी के खिलाफ संघर्ष का योद्धा बनना पड़ेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

