Studds Accessories IPO Listing Performance: भारत की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता कंपनी Studds Accessories Limited ने शुक्रवार को शेयर बाजार में उम्मीदों के विपरीत शुरुआत की. IPO के दौरान जिस कंपनी पर निवेशकों ने जमकर भरोसा जताया था, वही स्टॉक लिस्टिंग डे पर 3% से ज्यादा गिरावट के साथ खुला.
NSE पर शेयर 565 रुपये पर डेब्यू हुआ, यानी इश्यू प्राइस 585 रुपये से करीब 3.4% नीचे, जबकि BSE पर यह 570 रुपये पर खुला. यानी धमाकेदार सब्सक्रिप्शन के बाद भी Studds की एंट्री बाजार में धीमी रही.
Also Read This: जब पूरा बाजार डगमगाया, तब चमके ये 5 शेयर, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

IPO में मची थी जबरदस्त होड़ – सब्सक्रिप्शन आंकड़े चौंकाने वाले
Studds Accessories का तीन दिन का IPO (30 अक्टूबर से 3 नवंबर) बाजार में हिट रहा. इस ऑफर को कुल 73.3 गुना ओवरसब्सक्रिप्शन मिला. QIBs (संस्थागत निवेशक) ने 160 गुना बोली लगाई, NIIs (गैर-संस्थागत) ने 77 गुना, और रिटेल निवेशकों ने 22 गुना सब्सक्राइब किया.
IPO में कुल 40 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन आए, जबकि ऑफर साइज मात्र 54.5 लाख शेयरों का था. इससे पहले कंपनी ने 136.65 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए थे, जिनमें घरेलू और विदेशी दोनों संस्थाएं शामिल थीं.
Also Read This: $1 ट्रिलियन का ऑफर, मगर शर्तें खतरनाक! Elon Musk को मिला दुनिया का सबसे महंगा ऑफर
कंपनी का बिजनेस मॉडल – हेलमेट इंडस्ट्री का ग्लोबल फेस
Studds Accessories सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि दुनिया के 70 से अधिक देशों में अपनी मौजूदगी रखती है. कंपनी दो मुख्य ब्रांड – Studds और SMK – के तहत हेलमेट और बाइक एक्सेसरीज़ का निर्माण करती है.
इसकी प्रोडक्ट लाइन में शामिल हैं:
- हेलमेट्स
- राइडिंग जैकेट्स
- ग्लव्स
- रेनवियर
- लगेज सिस्टम्स
Studds न सिर्फ भारत बल्कि Daytona (US) और O’Neal (Europe, US, Australia) जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के लिए भी हेलमेट बनाती है. इस तरह यह कंपनी भारत की उन गिनी-चुनी मैन्युफैक्चरिंग फर्मों में है जो “Made in India, Sold Worldwide” की मिसाल पेश करती हैं.
Also Read This: IPO के बिना धमाकेदार एंट्री! Piramal Finance ने दी सरप्राइज लिस्टिंग, निवेशकों की झोली में आया डबल फायदा
फरीदाबाद में चार अत्याधुनिक प्लांट, इनोवेशन में सबसे आगे
हरियाणा के फरीदाबाद में कंपनी के चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. इनमें से एक यूनिट प्रीमियम SMK सीरीज़ के लिए समर्पित है. कंपनी की R&D टीम में 75 विशेषज्ञ काम करते हैं, जो सुरक्षा और डिजाइन दोनों में इनोवेशन पर फोकस करते हैं.
Studds के पास 240 डिजाइनों और 19,000 से अधिक SKU का विशाल पोर्टफोलियो है, जो इसे इस सेगमेंट में एक लीडर बनाता है.
वित्तीय स्थिति – स्थिर ग्रोथ और मजबूत रिटर्न का संकेत
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 11% की राजस्व वृद्धि दर्ज की और कुल आय 595.9 करोड़ रुपये रही. कंपनी का नेट प्रॉफिट (PAT) 22% उछलकर 69.6 करोड़ रुपये पहुंच गया.
प्रदर्शन के मुख्य संकेतक:
- EBITDA मार्जिन: 18%
- PAT मार्जिन: 12%
- ROCE: 20.2%
- ROE: 16.6%
- P/E रेशियो: 28x (उद्योग के अनुरूप)
विश्लेषकों के अनुसार, ये आंकड़े दिखाते हैं कि कंपनी की नींव मजबूत है और दीर्घकालिक दृष्टि से यह निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर बनी हुई है.
Also Read This: शेयर बाजार में झटका: सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, क्या फिर लौटेगा डर का माहौल?
क्यों रही लिस्टिंग कमजोर? क्या है बाजार की राय
IPO के दौरान निवेशकों का उत्साह ऊंचाई पर था, लेकिन ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) केवल 8% तक सीमित रह गया. विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार की मौजूदा अस्थिरता, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और मिड-कैप शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग ने शुरुआती दबाव बनाया.
इसके अलावा, हेलमेट और ऑटो एक्सेसरी सेगमेंट की मौसमी मांग भी स्टॉक की शुरुआती चाल को प्रभावित कर सकती है.
आगे की राह – स्टेबल फंडामेंटल, पर शॉर्ट टर्म में दबाव संभव
एनालिस्ट्स का कहना है कि Studds Accessories के पास मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो, वैश्विक पहुंच और स्थिर वित्तीय स्थिति है. हालांकि, शॉर्ट टर्म में वोलैटिलिटी जारी रह सकती है. अगर कंपनी आने वाले क्वार्टरों में राजस्व और मार्जिन दोनों बनाए रखती है, तो स्टॉक 700 रुपये से ऊपर के स्तर देख सकता है.
Also Read This: Ducati की नई Multistrada V4 Pikes Peak भारत में लॉन्च, मिलेगी 170hp की ताकत और एडवांस रडार सेफ्टी सिस्टम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

