दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने जन साधारण आवास योजना-2025 (Jan Sadharan Awaas Yojana Phase-II) की घोषणा कर दी है। यह फैसला योजना के पहले चरण को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद लिया गया है। 23 अक्टूबर 2025 को जारी सर्कुलर के अनुसार, इस नए चरण में कुल 1,537 फ्लैट शामिल किए गए हैं। खास बात यह है कि इस बार योजना में EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के साथ-साथ LIG (लो-इनकम ग्रुप) कैटेगरी को भी शामिल किया गया है।

कब और कैसे करें बुकिंग

योजना के तहत फ्लैट बुकिंग की प्रक्रिया शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। बुकिंग केवल डीडीए के आधिकारिक आवास पोर्टल https://eservices.dda.org.in के माध्यम से ही की जा सकेगी। इस बार रजिस्ट्रेशन शुल्क भी तय किया गया है। नए आवेदकों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस ₹2,500 रखी गई है। जो आवेदक पहले से पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी।

जन साधारण आवास योजना-2025 (Phase-II) में फ्लैट बुकिंग

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने जन साधारण आवास योजना-2025 (Phase-II) की घोषणा कर दी है। योजना के पहले चरण को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद अब इसमें 1,537 नए फ्लैट्स जोड़े गए हैं। इस बार लो-इनकम ग्रुप (LIG) कैटेगरी को भी योजना में शामिल किया गया है।

बुकिंग प्रक्रिया:

शुरू: 7 नवंबर 2025, दोपहर 12 बजे

माध्यम: डीडीए पोर्टल https://eservices.dda.org.in

रजिस्ट्रेशन फीस: नए आवेदक ₹2,500; पहले से रजिस्टर्ड आवेदक को दोबारा रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं।

बुकिंग अमाउंट (कैटेगरी अनुसार):

EWS फ्लैट्स: ₹50,000

LIG फ्लैट्स: ₹1,00,000

लोकेशन और छूट:

फ्लैट्स दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बनाए गए हैं।

कीमतें स्थान और कैटेगरी के अनुसार तय होंगी।

नरेला के EWS फ्लैट्स और रामगढ़ कॉलोनी के LIG फ्लैट्स पर 15% की छूट दी जा रही है।

DDA ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य आवास की पहुंच बढ़ाना और विभिन्न आय वर्गों के लिए विकल्प प्रदान करना है।

पहले चरण की बड़ी सफलता

योजना का पहला चरण 11 सितंबर 2025 को लॉन्च किया गया था, जिसमें 1,167 EWS जनता कैटेगरी के फ्लैट्स ऑफर किए गए थे। DDA के मुताबिक, योजना को शानदार प्रतिक्रिया मिली और सभी फ्लैट्स 22 सितंबर तक ही बुक हो गए थे।

बाकी शर्तें वही रहेंगी

फेज-2 में वही नियम और शर्तें लागू रहेंगी जो मूल योजना ब्रोशर में दी गई थीं। फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार LIG कैटेगरी को भी जोड़ा गया है। इच्छुक आवेदक फ्लैट्स का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके लिए साइट इंजीनियर्स के संपर्क नंबर DDA के सर्कुलर में दिए गए हैं। DDA का उद्देश्य है कि योजना के माध्यम से आवास की पहुंच बढ़े और विभिन्न आय वर्गों के लिए विकल्प उपलब्ध हों।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक