पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले के मवई विकासखंड के ग्राम परसेल में जंगली हाथियों के झुंड ने एक बार फिर किसानों की कमर तोड़ दी है। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे जब किसान अपने खेत पर पहुंचे तो देखा कि हाथियों का एक बड़ा झुंड धान की तैयार फसल को रौंद रहा था और खा रहा था। ग्रामीणों ने हल्ला करके किसी तरह हाथियों को भगाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।एक तरफ मौसम की मार से किसान पहले से जूझ रहे हैं, दूसरी तरफ जंगली हाथियों का यह उत्पात उनकी मुश्किलें दोगुनी कर रहा है। प्रभावित किसानों ने बताया कि हाथियों ने कई एकड़ में लगी धान की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग इस गंभीर मामले को अनदेखा कर रहा है।
हाथियों का झुंड अब भी गांव के पास डेरा जमाए हुए है
ग्रामीणों की मानें तो हाथियों का यह झुंड अभी भी गांव के किनारे फेन नदी के पास जंगल में डेरा डाले हुए है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि झुंड में कई हाथी के बच्चे भी हैं, जिससे ये और अधिक आक्रामक हो जाते हैं। ग्रामीण दिन-रात डर के साए में जी रहे हैं। कोई भी बाहर निकलने से डरता है, खासकर बच्चे और महिलाएं।
कुछ साल पहले हुई थी किसान की मौत
मवई विकासखंड में हाथियों का आतंक नया नहीं है। कुछ वर्ष पहले इसी क्षेत्र में एक किसान को उसके अपने खेत में जंगली हाथियों ने कुचलकर मार डाला था। उस घटना की याद आज भी ग्रामीणों को सिहरन पैदा कर देती है। उस हादसे के बाद से लोग हर समय सतर्क रहते हैं, लेकिन वन विभाग की उदासीनता से निराश हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि हाथियों को तुरंत जंगल की ओर खदेड़ा जाए और प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाए।
वन विभाग क्या कहता है?
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है और हाथियों को भगाने की कोशिश की जा रही है। नुकसान का सर्वे कर मुआवजा प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया गया है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि सिर्फ आश्वासन से पेट नहीं भरता, अब ठोस कार्रवाई चाहिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

