Margashirsha month 2025 Krishna Puja: हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास को भगवान श्रीकृष्ण का अत्यंत प्रिय महीना माना गया है. इस माह की शुरुआत हो चुकी है और यह 4 दिसंबर तक रहेगा. इस महीने की महिमा स्वयं श्रीकृष्ण ने भगवद्गीता में कही है- “मासानां मार्गशीर्षोऽहम्”, अर्थात महीनों में मैं मार्गशीर्ष हूं. इसलिए यह महीना भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा, भक्ति और पुण्य का विशेष अवसर लेकर आता है.

Also Read This: Rohini Vrat 2025: जैन परंपरा का विशेष व्रत कल, जानें इसका महत्व, विधि और मिलने वाले पुण्य फल

Margashirsha month 2025 Krishna Puja

Margashirsha month 2025 Krishna Puja

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो व्यक्ति मार्गशीर्ष मास में श्रीकृष्ण की भक्ति भाव से पूजा करता है, उसे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस महीने में किए गए दान-पुण्य का फल अनंत गुना बढ़ जाता है.

Also Read This: काल भैरव जयंती 2025: समय के स्वामी की आराधना का शुभ दिन, जानें पूजा विधि और महत्व

इस महीने में विशेष रूप से श्रीकृष्ण की पूजा शंख, तुलसी, धूप, दीप और गीता पाठ से की जाती है. सुबह स्नान कर पीले वस्त्र धारण करने के बाद भगवान विष्णु या श्रीकृष्ण की मूर्ति या तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर तुलसी पत्तों के साथ गंगाजल अर्पित किया जाता है. शंख से जलाभिषेक करना इस पूजा का अनिवार्य हिस्सा है, क्योंकि शंख को विष्णु का प्रतीक माना गया है.

Margashirsha month 2025 Krishna Puja. भक्त पूरे मार्गशीर्ष मास में “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करते हैं. गुरुवार के दिन विशेष पूजा का विधान बताया गया है. इस दिन व्रत रखकर गीता का पाठ करने और गरीबों को दान देने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.

Also Read This: अगहन गुरुवार पर बनाएं ‘चावल की अल्पना’, मां लक्ष्मी की कृपा पाने का शुभ दिन