औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को औरंगाबाद में जोरदार जनसभा की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और महागठबंधन पर तीखे प्रहार किए। पीएम मोदी ने कहा कि जिनके राज में बिहार में जंगलराज था, वही आज फिर से सत्ता में लौटने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ये लोग खुली घोषणा कर रहे हैं भैया की सरकार आएगी तो कट्टा दोनाली और फिरौती चलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार को अब कट्टा सरकार नहीं बल्कि विकास की सरकार चाहिए।

जनता ने थाम लिया NDA की वापसी का मोर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने पहले चरण के मतदान को लेकर कहा कि बिहार की जनता ने रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया है। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो इस बात का संकेत है कि जनता एनडीए सरकार की वापसी के लिए खुद मोर्चा संभाल चुकी है।

डंके की चोट पर राम मंदिर बन गया पीएम मोदी

मोदी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कहा था राम मंदिर बनेगा और डंके की चोट पर बन गया। वादा किया था कि अनुच्छेद 370 की दीवार गिरेगी – और हमने उसे हटा दिया। उन्होंने आगे कहा कि पहलगाम हमले का बदला लेने का वादा किया था, और देश ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को तबाह होते देखा।

वन रैंक-वन पेंशन से लेकर नक्सलवाद तक – काम की बात

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने सिर्फ वादे नहीं किए बल्कि उन्हें पूरा भी किया। उन्होंने बताया कि वन रैंक-वन पेंशन लागू कर रिटायर्ड सैनिकों को अब तक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है। साथ ही नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर देश के अंदरूनी इलाकों में शांति स्थापित की गई है।

कांग्रेस और आरजेडी सत्ता के लिए किसी को भी धोखा दे सकते हैं

महागठबंधन पर हमला जारी रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी सत्ता की भूख में किसी को भी धोखा दे सकते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि औरंगाबाद इसकी सबसे बड़ी मिसाल है आरजेडी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का अपमान किया और उन्हें वो सीटें दीं जिन्हें वे 35-40 सालों से जीत नहीं पाए हैं। आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी छीन ली।