पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है। शुक्रवार दोपहर रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित यूनियन बैंक के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक बैंक कर्मी को गोली मारकर करीब 10 लाख रुपये लूट लिए। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
कैश डिपॉजिट करने जा रहा था बैंक कर्मचारी
मिली जानकारी के अनुसार भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड बैंक में कार्यरत डीसीएम (डिपॉजिट कलेक्शन मैनेजर) अविनाश कुमार अपने सहयोगी सुनील कुमार के साथ कैश डिपॉजिट करने यूनियन बैंक की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। अविनाश के विरोध करने पर अपराधियों ने उन पर गोली चला दी जो उनके कंधे में लगी।
गोली लगने के बाद 10 लाख रुपए लेकर फरार हुए अपराधी
गोली लगते ही अविनाश सड़क पर गिर पड़े और अपराधी उनके पास मौजूद करीब 10 लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। साथी सुनील कुमार ने किसी तरह अपनी जान बचाई और स्थानीय लोगों की मदद से घायल अविनाश को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल अविनाश की हालत स्थिर बताई जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही रामकृष्णा नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि अपराधी पहले से डीसीएम की दिनचर्या पर नजर रख रहे थे और उन्हें मालूम था कि वह बड़ी रकम लेकर जा रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
राजधानी में दिनदहाड़े हुई इस बड़ी लूट ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय व्यापारी वर्ग और बैंक कर्मचारियों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि जब शहर में चुनाव के दौरान इतनी सख्त सुरक्षा है तब भी अपराधी खुलेआम लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस का दावा – जल्द होगा खुलासा
पटना पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है और शहर के प्रमुख इलाकों में नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस इस घटना को एक सुनियोजित लूटकांड मानकर जांच आगे बढ़ा रही है। वहीं घायल अविनाश कुमार के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

