सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ब्लड बैंक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक दर्जन से ज्यादा रक्त के बैग कचरे में मिले। बताया जा रहा है कि यह एक्सपायर हो चुके थे। जिसे नष्ट किया जाना था, लेकिन इसे खुले में फेंक दिया गया। वहीं एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

डबरा में रेड क्रॉस ब्लड बैंक की लापरवाही सामने आई है। ब्लड बैंक के पास कचरा दाम ने करीब एक दर्जन से ज्यादा ब्लड से भरे बैग मिले। जरूरत मंद को देने से पहले ही ब्लड एक्सपायर हो चुके थे। एक्सपायर होने पर भी इंसीनेटर भस्मक में नष्ट किया जाना था, लेकिन इसे कचरे में फेंक दिया गया।

ये भी पढ़ें: यहां बच्चों को नहीं आता वंदे मातरम्, किताब देखकर गायन कर रहे शिक्षक, राष्ट्रगीत के रचयिता का नाम सुनकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

रक्तदान शिविर के दौरान लोग जरूरत मंदों के लिए ब्लड डोनेट करते है, लेकिन ब्लड बैंक वालों की इस लापरवाही पर अब सवाल उठ रहे है। वहीं इस मामले में एसडीएम रत्नेश सिंघई का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है, यह जांच का विषय है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: मां ने बेटे को बनाया नशे का सौदागर: सस्ते में गांजा खरीद कर नाबालिग से महंगे दाम में करवाती थी बिक्री, क्राइम ब्रांच के पहुंचते ही भागी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H