आगरा। उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। घूस मांगने के मामले से संबंधित एक नई घटना ने सबको हैरान कर दिया है। आगरा जिले के दो पुलिसकर्मियों ने एक दुकानदार से घूस में दो जोड़ी जूते मांग लिए, जो CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गए, और उनकी यह करतूत दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
रिश्वतखोर सिपाही हुए सस्पेंड
दुकानदार ने इस घटना के बाद उच्च अधिकारियों से शिकायत की। इस दौरान उसने अफसरों को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी दिखाए। जिसके बाद पुलस कमिश्नर दीपक कुमार ने तुरंत एक्शन लिया और सिपाही विश्वनाथ, कौशल को सस्पेंड कर दिया। दोनों सिपाही एसीपी ऑफिस में पदस्थ थे।
READ MORE: ‘5 हजार दो, वरना…’, खाकी वर्दी पहन कर कारोबारी को दी एनकाउंटर की धमकी, असली पुलिस ने पकड़ा
इस दौरान रिश्वतखोरी को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर ने एक हेल्पलाइन नंबर (7839860813) जारी किया। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई पुलिसकर्मी रिश्वत मांगता है तो वे तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस कमिश्नर ने भी बताया कि इस नंबर पर रोजाना 100 से ज्यादा शिकायतें आ रही हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

