परवेज आलम/ बगहा (पश्चिम चंपारण)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाल्मीकिनगर के हरनाटांड में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जेडीयू प्रत्याशी धीरेन्द्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की। मंच पर उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी और वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार भी मौजूद रहे।
लगातार काम कर रही
जनसभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वाल्मीकिनगर की धरती प्राकृतिक संपदा से भरपूर है और एनडीए सरकार इस क्षेत्र को पर्यटन के मानचित्र पर अग्रणी बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।
प्रकृति की गोद में बसा इलाका है
वाल्मीकिनगर प्रकृति की गोद में बसा इलाका है, यहां जंगल, पहाड़ और नदियों का संगम है। हमारी सरकार ने यहां इको-टूरिज्म को बढ़ावा दिया है। यूपी को जोड़ने वाली VTR सड़क और मदनपुर–पनियहवा मार्ग का निर्माण तेजी से हो रहा है। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के प्रयास से वाल्मीकिनगर और पूरे पश्चिम चंपारण में विकास की गंगा बह रही है।
अपराध और डर का माहौल था
नीतीश कुमार ने कहा 2005 के पहले सिर्फ अपराध और डर का माहौल था, कोई काम नहीं होता था, लेकिन अब हर क्षेत्र में विकास के कार्य हो रहे हैं। इसलिए आप सब एनडीए के उम्मीदवार रिंकू सिंह को जिताइए ताकि विकास की यह रफ्तार जारी रहे। सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग और बिहार में चल रहे विकास कार्यों का भी विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा, सिंचाई और रोजगार जैसे क्षेत्रों में एनडीए सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है, जिससे आम जनता का जीवन बेहतर हुआ है।
रिंकू सिंह के समर्थन की घोषणा की।
इस जनसभा की एक और खास बात यह रही कि बसपा नेता वैधनाथ उरांव और आरजेडी नेता एवं पूर्व प्रत्याशी हेमंत उर्फ सुमंत कुमार महतो ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की और रिंकू सिंह के समर्थन की घोषणा की।
दो बार से जीतते आ रहे हैं
बता दें कि वाल्मीकिनगर सीट से मौजूदा विधायक धीरेन्द्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह लगातार दो बार से जीतते आ रहे हैं। उनके समर्थन में हाल ही में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने रोड शो किया था, जबकि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी इसी क्षेत्र में जनसभा कर महागठबंधन के लिए प्रचार किया था।
मजबूत मानी जा रही
अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से वाल्मीकिनगर की यह सीट एनडीए के लिए और मजबूत मानी जा रही है। सभा के अंत में सीएम ने जनता से अपील की कि वे एनडीए प्रत्याशी रिंकू सिंह को भारी मतों से जिताकर विकसित बिहार के सपने को साकार करें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

