सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि इस हादसे में बुजुर्ग की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

बुजुर्ग की तड़प-तड़पकर मौत

यह पूरा मामला जिले के अढ़ौरी मोड़ पर हुई। जहां तकरीबन 75 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को पीछे से एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी औऱ कुचलता हुआ फरार हो गया। इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

REA MORE: डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता की मौत, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने मामले का लिया संज्ञान, 2 दिन में CMO से मांगी रिपोर्ट

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक ने गहरे भूरे और सफेद चौखाने वाली पूरी बाजू की शर्ट, नारंगी रंग की टी-शर्ट और हल्के नीले रंग की पैंट पहन रखी थी। फिलहाल मृतक की शिनाख्त की जा रही है।