फर्रुखाबाद. जनपद के पोस्टमार्टम हाउस में शव को कुत्तों के द्वारा नोचने का मामला सामने आया है. जहां अवारा कुत्तों ने मुर्दाघर में रखे एक शव को नोच डाला. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं इस लापरवाही पर सीएमओ ने सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने नोडल अधिकारी और अन्य कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की है.

जानकारी के मुताबिक सीएमओ ने नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. दीपक से चार्ज वापस ले लिया है. साथ ही 5 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और दो सिक्योरिटी गार्ड की सेवा समाप्त करने के लिए उनके संबंधित संस्थानों को आदेश जारी किया है. ये घटना शुक्रवार की है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम शमसाबाद थाना क्षेत्र में युवक का शव लाया गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के मार्च्युरी में रखवाया था. इसके बाद कुछ कुत्ते मार्च्युरी में घुस गए और शव को नोचने लगे.

इसे भी पढ़ें : डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता की मौत, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने मामले का लिया संज्ञान, 2 दिन में CMO से मांगी रिपोर्ट

सीएमओ ने नोडल अधिकारी के खिलाफ शासन को पत्र लिखा गया है. उनकी जगह पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं पांच चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और दो सिक्योरिटी गार्डों की सेवाएं समाप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड और संविदा कर्मचारियों की संस्था को भी पत्र भेज दिया गया है.