कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के कम्पू थाना क्षेत्र के अवाडपुरा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक जेठ ने अपनी विधवा बहू पर इसलिए तेजाब फेंक दिया क्योंकि उसने उसके साथ निकाह करने से साफ इनकार कर दिया था। आरोपी जेठ मुशीर खां वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

10 महीने पहले पति की हुई मौत

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता के पति की मौत करीब 10 महीने पहले हो गई थी। इसके बाद से ही जेठ मुशीर खां उस पर जबरन निकाह करने का दबाव बना रहा था। महिला ने बार-बार मना किया तो आक्रोशित जेठ ने देर रात घर में घुसकर उस पर एसिड अटैक कर दिया। हमले में महिला का चेहरा और शरीर के ऊपरी हिस्से बुरी तरह झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही कम्पू पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। 

बहू पर रखता था गंदी नजर

आरोपी मुशीर खां की तलाश में टीमें गठित कर दबिश दी जा रही हैं। पुलिस ने महिला के बयान पर हत्या के प्रयास, एसिड अटैक और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी जेठ शराब का आदी था और उसकी पत्नी भी शराब की लत के चलते उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद से वह अकेला रह रहा था और विधवा बहू पर गलत नजर रखे हुए था। महिला के इनकार करने पर उसने यह खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H