कोरबा। हरदीबाजार क्षेत्र के कोरबी-धूतरा गांव निवासी एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने डायल 112 पर कॉल किया गया था, जहां से हरदीबाजार लोकेशन पर मौजूद महतारी एक्सप्रेस के चालक भुवन पाल को सूचना मिली. वह बताए गए लोकेशन पर केस लेने महतारी एक्सप्रेस लेकर निकला, लेकिन रास्ते में चालक भुवन सिंह ने शराब पी ली. नशा चढ़ने पर वह रास्ते में एंबुलेंस खड़ी कर सो गया. महतारी एक्सप्रेस को देर तक सड़क पर खड़ी हालत में देखकर ग्रामीण वहां पहुंचे तो अंदर चालक भुवन सोते हुए हालत में मिला. ग्रामीणों ने उसे उठाया और इस दौरान उसके नशे में मिलने पर मोबाइल से वीडियो बना लिया. महतारी एक्सप्रेस को सड़क से किनारे किया.


घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व पुलिस को दी गई. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधीन नियोक्ता इकाई ने चालक भुवन पाल को सेवा से अलग कर दिया. विभाग की ओर से कहा गया कि महतारी एक्सप्रेस वाहन 102 आपातकालीन सेवाओं के अंतर्गत आती है, अतः इस प्रकार के लापरवाहीपूर्वक कार्य को गंभीर कृत्य की श्रेणी में रखा है. इस कृत्य के लिए कार्यालय ने कार्रवाई कर भुवन पाल को चालक पद से कार्य मुक्त किया. उसकी सेवाएं समाप्त कर दी है. आदेश में कहा है कि इस तरह के कृत्य और अन्य घोर लापरवाही प्रदर्शित होने वाले कृत्यों के लिए माफी का स्थान नहीं है.
यह भी पढ़ें:
- Vote Chor Gaddi Chhor: ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान को मिला भारी समर्थन, दिल्ली कांग्रेस का बड़ा दावा- अभियान पर हुए 4.37 लाख साइन
- करगहर में सीएम नीतीश कुमार की गरज – फिर से जंगलराज नहीं आने देंगे
- तकिए के नीचे रखें ये एक चीज… नींद खुलते ही मिल सकता है धनलाभ
- वित्तीय अनियमितता, फर्जी भुगतान, और वन्यजीवों की मौत पर लापरवाही… PCCF रायपुर ने भ्रष्टाचारी रेंजर को हटाया, विभाग में मचा हड़कंप
- गोल्ड स्मगलिंग केस : आरोपी Ranya Rao और Tarun Raju को जेल में मिल रहा VIP ट्रीटमेंट, मोबाइल से लेकर टीवी तक मिल रही पूरी सुविधा

