सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। शासकीय मद की गोठान भूमि पर भाजपा नेता द्वारा कब्जा कर मकान बनाने का मामला सामने आया है। स्थगन आदेश के बाद भी भाजपा नेता मनमानी कर रहे हैं। इस मामले में कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने कहा है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। पूरा मामला वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम कछिया का है।

ग्रामीणों के मुताबिक, यह भूमि शासन की गोठान योजना के अंतर्गत चिन्हित है, जिस पर भाजपा नेता अनूप गुप्ता द्वारा कब्जा कर मनमाने तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसकी शिकायत महीनों पहले तहसील कार्यालय एवं एसडीएम वाड्रफनगर से की थी, जिसके बाद तहसीलदार ने उक्त भूमि पर निर्माण कार्य रोकने के लिए स्थगन आदेश भी जारी किया गया था. बावजूद इसके भाजपा नेता ने प्रशासनिक आदेशों की अनदेखी करते हुए निर्माण कार्य जारी रखा है।

प्रशासन और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत के कारण आरोपी के हौसले बुलंद हैं। एसडीएम कार्यालय के चक्कर काटने के बाद भी न्याय नहीं मिल पा रहा है। उल्टा शिकायत करने वाले प्रार्थी को ही चेतावनी दी जा रही है।

जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी : कलेक्टर

ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि गोठान भूमि को कब्जामुक्त कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति शासकीय भूमि पर इस तरह से कब्जा करने का दुस्साहस न करे और शासकीय भूमि सार्वजनिक हित के लिए काम आ सके। इस पूरे मामले में कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने कहा है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं वाड्रफनगर एसडीएम नीर निधि नंदेहा ने बताया कि प्रकरण उच्च न्यायालयों में चल रहा है। जैसा डिसीजन प्राप्त होगा वैसा निर्णय लिया जाएगा।

कुछ लोग मुझे बदनाम करने का प्रयास कर रहे : भाजपा नेता

इस मामले में भाजपा नेता अनूप गुप्ता ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते कुछ लोग मुझे बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। मेरा परिवार उक्त भूमि में कई वर्षों से निवास करता आ रहा है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें