IND vs AUS 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को ब्रिस्बेन के ऐतिहासिक गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।फिलहाल बारिश के कारण खेल रोका गया है। मैच रोके जाने से पहले भारत ने 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए थे। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल नाबाद लौटे।

भारतीय टीम की ओर से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। इस बीच भारत के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बड़ा कीर्तिमान रचते हुए विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास

बता दें कि अभिषेक शर्मा ने जैसे ही अपनी पारी का 11वां रन पूरा किया, उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 1000 रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला।
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड के नाम था, जिन्होंने 569 गेंदों में अपने 1000 रन पूरे किए थे। अभिषेक ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए मात्र 528 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया, जो टी20 क्रिकेट के तेज़ रफ्तार दौर में असाधारण उपलब्धि मानी जा रही है।

सबसे कम गेंदों में 1000 टी20I रन पूरे करने वाले खिलाड़ी

अभिषेक शर्मा (भारत) – 528 गेंद

टिम डेविड (ऑस्ट्रेलिया) – 569 गेंद

सूर्यकुमार यादव (भारत) – 573 गेंद

फिल सॉल्ट (इंग्लैंड) – 599 गेंद

बाल-बाल बचा कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय टीम के टी20 इतिहास में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने यह उपलब्धि 27 पारियों में हासिल की थी।
अब अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 28 पारियों में यह आंकड़ा छूकर कोहली के बाद दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

गौरतलब है कि साल 2025 अभिषेक शर्मा के लिए अब तक बेहद शानदार रहा है। बाएं हाथ के इस युवा ओपनर ने इस सीरीज में कई मौकों पर टीम को तेज़ और सॉलिड शुरुआत दी है। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने न केवल भारतीय टीम को शुरुआती बढ़त दी है, बल्कि टीम प्रबंधन के सामने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक भरोसेमंद विकल्प के रूप में भी अपनी जगह मजबूत कर ली है।

टीम इंडिया की नजर सीरीज जीत पर

भारत इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है और उसका लक्ष्य इस आखिरी मैच को जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने का है। चौथे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया था, जिसमें ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था।

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया

मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जैवियर बार्टलेट, बेन ड्वार्शस, नाथन एलिस और एडम जम्पा।

भारत

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

कहां देखें लाइव मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वें टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर आएगा। जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H