अमित पांडे. खैरागढ़: जिले की पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल की तस्करी करने वाले 6 आरोपियों सहित एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 398 स्ट्रीप में कुल 3184 नग नशीली कैप्सूल, दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए, पुलिस के मुताबिक कुल 1,66,669 रुपये की संपत्ति जब्त हुई है.

 आरोपी लंबे समय से गुजरात के भरूच जिले के दहेज क्षेत्र से नशीली दवाओं की तस्करी कर केसीजी जिले में बेच रहे थे. पुलिस ने सप्लाई चेन में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. सभी आरोपियों को NDPS एक्ट की गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा.

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

1. मोहित सतनामी (35 वर्ष), पिता धनुक सतनामी, गंडई 

2. राहुल गायकवाड़ उर्फ चोंटी (22 वर्ष), पिता बीरेंद्र गायकवाड़, वार्ड नं. 8 रावणपारा, गंडई 

3. शहबाज खान उर्फ पप्पू (33 वर्ष), पिता शकील खान, वार्ड नं. 11, गंडई 

4. शैलेश कुमार टंडन उर्फ सिल्ली (33 वर्ष), पिता राधेश्याम टंडन, गंडई 

5. उत्तम रात्रे (24 वर्ष), पिता दुलीचंद रात्रे, वार्ड नं. 8 रावणपारा, गंडई 

6. एक विधि से संघर्षरत बालक

कैसे हुआ मामला का खुलासा?

7 नवंबर 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गंडई निवासी मोहित टंडन, राहुल गायकवाड़ और एक बालक को अन्य आरोपी शहबाज खान, दिलेश्वर उर्फ खीनवा, शैलेश टंडन और उत्तम रात्रे ने गुजरात के दहेज से नशीली कैप्सूल खरीदने भेजा है. वे दो मोटरसाइकिल पर भारी मात्रा में कैप्सूल लेकर गंडई लौट रहे हैं.

 सूचना पर गंडई के ग्राम ठंढार मुख्य मार्ग पर घेराबंदी की गई. आरोपियों को पकड़कर तलाशी ली गई तो दो बैगों में 398 स्ट्रीप (3184 नग) ट्रमाडोल कैप्सूल बरामद हुए. पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे लंबे समय से गुजरात से नशीली टैबलेट लाकर स्थानीय युवाओं को बेच रहे थे.

पुलिस अब पूरे सप्लाई चेन का भंडाफोड़ करने में जुटी है. जांच के बाद अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी होगी.