पंजाब सरकार और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एस.जी.पी.सी.) के बीच धार्मिक समारोहों को लेकर चल रही मीडिया चर्चा के मद्देनजर, SGPC के सचिव प्रताप सिंह ने स्पष्टीकरण जारी किया है।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा प्रचार किया जा रहा है कि शिरोमणि कमेटी ने सरकार को गुरुद्वारा साहिबों में समारोह आयोजित करने से रोक दिया है, जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने साफ कहा कि SGPC का उद्देश्य केवल मर्यादा की रक्षा करना है, न कि किसी के साथ टकराव पैदा करना।
पंजाब सरकार द्वारा श्री आनंदपुर साहिब में कीर्तन समागम करने की अनुमति न देने से जुड़ी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए SGPC के सचिव सरदार प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार को पहले ही कहा गया था कि वह धार्मिक आयोजनों की बजाय श्री आनंदपुर साहिब के विकास कार्यों पर ध्यान दे और संगत की सुविधाओं के लिए सहयोग करे। लेकिन इसके बावजूद सरकार सिख संस्थाओं के समानांतर धार्मिक समारोह आयोजित करने की जिद पर अड़ी हुई है, जो पंथक भावनाओं के विरुद्ध है।
प्रताप सिंह ने कहा कि धार्मिक समागम और कीर्तन दरबार सिख मर्यादा से जुड़े होते हैं, और किसी भी प्रकार की उल्लंघना विवाद का कारण बन सकती है। उन्होंने याद दिलाया कि पहले भी श्रीनगर में एक सरकारी समागम के दौरान मर्यादा भंग हुई थी, जिसके बाद यह मामला श्री अकाल तख्त साहिब तक पहुंचा था। उस समय जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने भी सरकार को स्पष्ट कहा था कि वह धार्मिक कार्यों की बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित करे।

प्रताप सिंह ने कहा कि अब सरकार जानबूझकर शिरोमणि कमेटी को बदनाम करने की नीयत से धार्मिक समारोहों में हस्तक्षेप कर रही है, जिससे उसे बचना चाहिए।। उन्होंने कहा कि SGPC द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रम पंथक मर्यादा के अनुसार होते हैं, जिनमें हर व्यक्ति को शामिल होने का आमंत्रण है। सरकार भी इन आयोजनों में शामिल हो सकती है, पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
- सड़क पर जिंदगी का सफर खत्मः तेज रफ्तार स्कार्पियों ने 3 लोगों को रौंदा, भाई-बहन की मौत, एक गंभीर घायल
- ‘हमारा पड़ोसी जरा सिरफिरा, न जाने कब हमें हथियारों की जरूरत पड़ जाए’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाक और चीन पर साधा निशाना
- रतलाम के जिस घर में तैयार हो रही थी करोडों की ड्रग्स, वहां मिली सस्पेंड SI रऊफ की आईडी, बड़े बेटे का सेना का कार्ड बरामद, आतंकी से गठजोड़ का शक
- उपेंद्र कुशवाहा की RLM में टूट की खबरों पर विराम: विधायक आलोक सिंह बोले- पार्टी पूरी तरह से एकजुट, दही-चूड़ा भोज में दिखी समरसता
- IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने इंदौर वनडे में 41 रन से जीता मुकाबला, भारत में पहली बार वनडे सीरीज पर जमाया कब्जा, बेकार गया कोहली का शतक

