रायपुर. साउथ सेंट्रल रेलवे के गुंटकल डिविजन ने पूरे भारतीय रेलवे में पहली बार रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया था. इसका नाम अधिकारियों ने ‘मी उपाधि’ दिया था.
गुंटकल रेल मंडल के डीआरएम आलोक तिवारी और सीनियर डिविजनल पर्सनल ऑफिसर एमबी मुरलीधर ने बताया कि इस रोजगार मेले में 883 युवाओं को विभिन्न कंपनी में रोजगार उपलब्ध कराया गया. डीआरएम ने बताया कि पूरे भारतीय रेलवे में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि निजी संस्थानों को आमंत्रित कर रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत एपी स्कील डेवलप्मेंट कार्पोरेशन के तहत जून 2019 से रेल कर्मचारियों के बच्चों को स्कील डेवलपमेंट सेंटर में विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग देकर उन्हें ट्रेंड किया जा रहा था.
16 बड़ी कंपनियों ने लिया हिस्सा
इस जॉब मेले में टेक टीम सॉल्यूशन, पेटीएम, हिटीरो, मोबीज जैसी 16 बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया था. विभिन्न कंपनियों ने कुल 1940 विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया ली थी, जिसमें कुल 883 महिला-पुरूष को शार्टलिस्ट किया गया है. इस जॉब मेले में मुख्य अतिथि के रूप में गुंटकल के विधायक वाय वेंकट रमी रेड्डी और कलेक्टर नरसिम्हा रेड्डी समेत अन्य अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था.