जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के पंचनदा जगम्मनपुर में चल रहे पंचनदा महोत्सव के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति आत्मदाह के इरादे से नदी की ओर बढ़ने लगा। मौके पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता और साहस ने समय रहते उसकी जान बचा ली।
पुलिस ने बचाई जान
बताया जा रहा है कि कोंच कोतवाली से ड्यूटी पर पहुंचे उपनिरीक्षक रामवीर सिंह पांचाल और कांस्टेबल अभिषेक ने एक व्यक्ति को नदी की ओर जाते देखा। कई बार आवाज देने के बावजूद वह नहीं रुका और दलदली क्षेत्र में फंस गया। स्थिति गंभीर होते ही दोनों पुलिसकर्मी बिना देर किए जूते उतारकर दलदल की ओर दौड़े।
READ MORE: दहेज खा गई नवविवाहिता की जिंदगी, कमरे के अंदर पंखे से लटका मिला शव, परिनजनों में मचा कोहराम
कुछ ही देर में अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।बचाए गए व्यक्ति की पहचान रामदास, निवासी हरौली, थाना माधवगढ़, जालौन के रूप में हुई।
READ MORE: रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक, ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी, एक युवक की मौत
पत्नी की मृत्यु से टूट गया था
पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी की कैंसर से मृत्यु के बाद वह मानसिक रूप से टूट गया था और जीवन से निराश होकर आत्मदाह का प्रयास कर रहा था। घटना के समय उसके दो नाती भी पास में मौजूद थे, जिन्हें पुलिस ने बुलाकर दादा को घर ले जाने की व्यवस्था कराई। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने पुलिस टीम की मानवीय संवेदना, तत्परता और साहसिक कदम की प्रशंसा की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

