Rajasthan News: भरतपुर. पुष्कर मेले में ट्रैफिक ड्यूटी कर शुक्रवार को लौटे ट्रैफिक पुलिस के सिपाही जगदीश की शनिवार सुबह अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई।

वह पूरी तरह स्वस्थ थे, लेकिन देर रात अचानक तबीयत बिगड़ी। पत्नी और साथी सिपाहियों ने उन्हें तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
साथी सिपाही हुकम सिंह ने बताया पूरा घटनाक्रम
साथी सिपाही हुकम सिंह ने बताया, जगदीश भरतपुर ट्रैफिक पुलिस में तैनात थे। पुष्कर मेले में उनकी ड्यूटी लगी थी। शुक्रवार को ही वह भरतपुर लौटे थे। पूरी तरह स्वस्थ थे। देर रात अचानक हार्ट अटैक हुआ। उनकी पत्नी ने साथी सिपाहियों की मदद से उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने पर आरबीएम रेफर कर दिया गया। वहां उन्हें बचाया नहीं जा सका।
एसपी ने जताई संवेदना, मोर्चरी में उमड़ी भीड़
जगदीश के निधन पर एसपी दिगंत आनंद ने गहरा शोक व्यक्त किया है। ट्रैफिक पुलिस के कई सिपाही और कर्मचारी आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे, जहां मृतक का पोस्टमार्टम किया गया।
पढ़ें ये खबरें
- थम गए विमानों के पहिए…दिल्ली के बाद अब काठमांडू एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी, सभी विमानों की आवाजाही रुकी
- Job News : युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, रायपुर में 12 नवंबर को लगेगा प्लेसमेंट कैंप, नामी कंपनियां इन पदों पर करेंगी भर्ती
- BJP के पूर्व पार्षद पर जानलेवा हमला: CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात, पुलिस ने 4 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज किया मामला
- रजत जयंती वर्ष पर PM मोदी उत्तराखंड को देंगे सौगात, 8260 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
- संविदा कर्मचारियों की होगी परीक्षा: 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य, संगठन के विरोध के बाद सियासत तेज
