सुकमा/बीजापुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को नक्सल मोर्चे पर दोहरी सफलता मिली है। एक ओर सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने 5 लाख के इनामी दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, तो वहीं दूसरी ओर बीजापुर में जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

सुकमा : विस्फोटक के साथ दो इनामी नक्सली गिरफ्तार

थाना चिंतलनार क्षेत्र में डीआरजी सुकमा, थाना चिंतलनार और 203 कोबरा की संयुक्त टीम ने माओवादी संगठन से जुड़े दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया। दोनों गोमगुड़ा इलाके में IED प्लांट करने की तैयारी में थे, इसी दौरान सुरक्षाबलों ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा।

गिरफ्तार नक्सलियों में से एक पर 3 लाख रुपये और दूसरे पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मौके से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी थाना पामेड़, जिला बीजापुर के निवासी बताए जा रहे हैं।

बीजापुर : हथियारों का जखीरा बरामद

वहीं बीजापुर जिले में नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम किया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत बीते कुछ दिनों में सुरक्षा बल के जवानों ने बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुजारी कांकेर में 196 बटालियन की एफओबी (फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस) में एक सुरक्षा कैंप स्थापित किया है।

सरकार और पुलिस अब उन क्षेत्रों से नक्सलियों को खदेड़कर वहां विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस कार्य में पुलिस और सरकार कई हद तक सफल भी होती दिख रही है।

शनिवार को नए कैंप में स्थापित 196 बटालियन और डीआरजी के जवान छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सीआरपीएफ डीआईजी बी.एस. नेगी और बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव के निर्देशन में पुजारी कांकेर-03 के उत्तर-पश्चिम जंगलों में निकले हुए थे। इस दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को बड़ी क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से कई तरह के हथियार और गोला-बारूद — जैसे बीजीएल लांचर (01), बीजीएल सेल (09), प्राथमिक कारतूस (08) और कोबरा पैटर्न पाउच (01) — जमीन में गाड़कर छिपाए गए थे। जवानों ने मौके पर सूझबूझ और सतर्कता से इन सामग्रियों को बरामद कर लिया।