लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां दो बाइक में सवार होकर 5 युवक मेला देखने जा रहे थे। इसी दौरान मार्बल से लदा वाहन से बाइक टकरा गई। जिससे 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 3 बच्चे घायल हो गए। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
दो लोग गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि युवक खून से लथपथ सड़क पर पड़े रहे है। इसी दौरान एक युवक ने मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अस्पताल ले जाते समय दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया। इस हादसे में दूसरे युवक के बेटे-बेटी भी गंभीर घायल हैं। वहीं भतीजी को हल्की चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
READ MORE: दहेज खा गई नवविवाहिता की जिंदगी, कमरे के अंदर पंखे से लटका मिला शव, परिनजनों में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मार्बल लदे वाहन चालक की तलाश की जा रही है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

