अजयारविंद नामदेव, शहडोल। Shahdol Tiger Attack: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी में एक बार फिर बाघ का आतंक देखने को मिला है। जहां मवेशी पर एक बाघ ने हमला कर दिया तो ग्रामीण ने उसे बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। इस हमले में ग्रामीण मनोज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक मवेशी की भी हालत नाजुक बताई जा रही है।
झाड़ियों में छिपकर किया हमला
जानकारी के अनुसार, घटना ब्यौहारी वन परिक्षेत्र पश्चिम अंतर्गत महादेवा पंचायत के खारी बड़ी भमरहा टोला की है। ग्रामीण मनोज सिंह अपने मवेशियों को लेकर जंगल की ओर गया था। उसी दौरान झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक मवेशी पर हमला कर दिया। मवेशी को बचाने के लिए मनोज आगे बढ़ा तो बाघ ने उन पर भी पीछे से हमला कर दिया। हमले में मनोज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह शोर मचाकर बाघ को भगाया और घायल मनोज को तुरंत ब्यौहारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।
रिहायशी इलाके में घूम रहा बाघों का झुंड
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से बाघों का झुंड रिहायशी इलाकों में विचरण कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।
ग्रामीणों में खौफ
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई दिनों से बाघों की दहाड़ें सुनाई दे रही थीं और क्षेत्र में पगमार्क भी मिले थे। लेकिन कोई ठोस सुरक्षा इंतज़ाम नहीं किए गए। ग्रामीण अब जंगल के किनारे जाने से डर रहे हैं और उन्होंने वन विभाग से बाघ को पकड़ने व सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
सर्किल में करीब 7 बाघों की सक्रियता दर्ज
डिप्टी रेंजर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पनपथा बफर रेंज देवी दिन पटेल ने बताया कि उनके सर्किल में करीब 7 बाघों की सक्रियता दर्ज की गई है। इनमें से कुछ बाघ अक्सर ब्यौहारी क्षेत्र की ओर आ जाते हैं। घटना के संबंध में उन्होंने बताया मवेशी चराने के दौरान बाघ ने पहले मवेशी पर हमला किया और उसे बचाने गए मनोज सिंह पर भी अटैक कर दिया। घायल ग्रामीण को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

