MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 8 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
MPPSC 2023 का फाइनल Result जारी
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने MPPSC 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। पन्ना के अजीत मिश्रा ने एग्जाम में टॉप किया है। उनके पिता किसान हैं और माता गृहिणी हैं। वह वर्तमान में नायब तहसीलदार हैं और मैहर में पदस्थ हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
युवकों को तालिबानी सजा
मध्य प्रदेश में तालिबानी सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दबंग हैवानियत की हदें पार कर 2 लोगों को जमीन पर लिटाकर अर्धनग्न कर बेल्ट से पीटते नजर आ रहा है। मामला डबरा का है और रेत कारोबार से जुड़ा हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बताया कि मामला 1 साल पुराना है। तालिबानी सजा वाले वीडियो पर 5 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बच्चों को पेपर के टुकड़ों पर मिड डे मील देने के मामले में कार्रवाई
मध्य प्रदेश में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। बच्चों को कागज के टुकड़ों पर मिड डे मील परोसने के मामले में प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। प्रधानाध्यापक भोगीराम धाकड़ को जिला शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही स्व सहायता समूह की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई है। बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को ‘जमीन पर कागज के टुकड़ों पर बच्चों को परोसा मिड डे मील’ शीर्षक के साथ प्रकाशित किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
संविदा कर्मचारियों की होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश में संविदा कर्मचारियों को अब नियमित परीक्षा देनी होगी। जिसमें उन्हें 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य रहेगा। इसे लेकर विभागीय आदेश भी जारी हो गए हैं। जिसका संविदा कर्मचारी संगठनों ने विरोध किया है। वहीं इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
पचमढ़ी में राहुल गांधी की बैठक में उठा गुटबाजी का मुद्दा
पचमढ़ी में आज राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं की बैठक ली। अंदरखाने से खबर है कि इस दौरान गुटबाजी का मुद्दा उठा। सभी नेताओं ने मतभेद बुलाकर समन्वय बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि लगातार PAC और सामान्य समिति की बैठक होना चाहिए। एकला चलो की जगह आम सहमति बनाकर फैसला होना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर
10 साल की मासूम से 65 साल के बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म
मध्य प्रदेश के शहडोल से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक 65 साल के बुजुर्ग ने 10 साल की बच्ची को घर बुलाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान वह चीख न सके, उसके मुंह पर टेप लगा दिया। हद तो तब हो गई जब उसने ग्रामीणों को चुनौती देते हुए कहा कि जो करना है कर लो। यहां पढ़ें पूरी खबर
पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पुतला जलाने पर विवाद
बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री जहां इन दिनों ‘हिंदू एकता पदयात्रा’ निकाल रहे हैं। वहीं इस बीच दतिया में भीम आर्मी ने विरोध करते हुए उनका पुतला जला दिया। जिसे लेकर करणी सेना और हिंदू संगठन में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा। यहां पढ़ें पूरी खबर
CM डॉ. मोहन ने राहुल पर कसा तंज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इन दिनों बिहार चुनाव प्रसार में व्यस्त है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान एक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर सियासी निशाना साधा है। सीएम डॉ मोहन ने कहा- घोड़ी तैयार, बाराती भी तैयार, लेकिन दूल्हा भाग जाता है। उस दूल्हे का नाम राहुल गांधी है, जो बिहार विधानसभा चुनाव से भागकर मध्यप्रदेश के पंचमढ़ी में छुट्टियों के मजे ले रहे हैं। उन्होंने कहा- वाह रे दूल्हा, वाह रे बाराती और वाह रे कांग्रेस। यहां पढ़ें पूरी खबर
महाकाल के दर्शन करने जा रहे 2 की सड़क हादसे में मौत
मध्य प्रदेश के गुना में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां महाकाल दर्शन करने जा रहे उत्तर प्रदेश के परिवार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा उठा भयानक था कि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार पहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसा शनिवार सुबह गुना बायपास पर हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सरकारी स्कूल में गैंगरेप
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां गाँव की 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ गाँव के ही तीन युवकों ने सरकारी स्कूल के अंदर सामूहिक बलात्कार किया। घटना के बाद आरोपी पीड़िता को घायल हालत में छोड़कर फरार हो गए। जिन्हें आज पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है ,सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सुबह से बच्ची तड़पती रही, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। यहां पढ़ें पूरी खबर
मैराथन दौड़ के साथ ‘भारत गोल्फ महोत्सव’ का आगाज
गोल्ड फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के बैनर तले हो रहे हैं “भारत गोल्फ महोत्सव” का आज शानदार आगाज हो गया। स्कूल महोत्सव का आगाज आज प्रोमो रन के साथ हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में आर्मी के जवानों ने दौड़ में भाग लिया आर्मी की जवानों के साथ स्कूली बच्चों और महिलाओं ने भी इस रण में हिस्सा लिया। 3 किलोमीटर की इस मैराथन को कोबरा ग्राउंड से लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत और गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी आर्यवीर आर्या ने हरि झंडी दिखाकर इस दौड़ की शुरुआत की। यह मैराथन कोबरा ग्राउंड से शुरू होकर, सृजन चौक सदर एरिया से होते हुए सदर बाजार,गणेश चौक और गणेश चौक से वापस कोबरा ग्राउंड में समाप्त हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर
पेंट-ड्रायफ्रूट के बाद अब कंप्यूटर घोटाला!
कभी 24 लीटर पेंट में 443 मजदूर और 215 मिस्त्री लगाने का मामला, तो कभी एक घंटे में 14 किलो ड्रायफ्रूट उड़ाने वाले अफसर, इन चौंकाने वाले कारनामों के बाद अब शहडोल एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार मामला जनपद पंचायत ब्यौहारी से जुड़ा है, जहां कंप्यूटर खरीदी में घोटाले की बू उठने लगी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘रामचरितमानस’ के बाद अब कांस्टेबल पढ़ेंगे ‘गीता’ का पाठ
मध्य प्रदेश पुलिस के ट्रेनिंग सेंटर्स में नेक और अनुशासित जीवन की प्रेरणा देने के लिए अब भगवद्गीता का पाठ भी कराया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी आठ ट्रेनिंग सेंटर्स को यह निर्देश जारी कर दिया है। इससे पहले जुलाई में रामचरितमानस का पाठ शुरू कराया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
जेठ ने बहू पर फेंका एसिड
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के कम्पू थाना क्षेत्र के अवाडपुरा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक जेठ ने अपनी विधवा बहू पर इसलिए तेजाब फेंक दिया क्योंकि उसने उसके साथ निकाह करने से साफ इनकार कर दिया था। आरोपी जेठ मुशीर खां वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

