सुरेश पाण्डेय, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां महिला सब इंजीनियर शिवानी गर्ग ने फर्जी प्रमोशन का लेटर लेकर धोखाधड़ी की कोशिश की। जांच के बाद जो खुलासा हुआ, उसके बाद बैढ़न कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर पदोन्नति का लाभ लेने के आरोप में गंभीर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उन पर धोखाधड़ी और जालसाजी से संबंधित धाराओं में FIR की है।
यह भी पढ़ें: बनारस से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात: PM मोदी ने हरी झंडी देकर किया रवाना, सांसद VD शर्मा के साथ राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने किया सफर
बता दें कि शिवानी गर्ग सिंगरौली नगर निगम में सब इंजीनियर के पद पर कार्यरत थीं। 21 अगस्त 2025 को उन्होंने एक प्रमोशन आदेश पेश किया, जिसमें दावा किया गया था कि भोपाल मुख्यमंत्री कार्यालय से उन्हें सहायक यंत्री के पद पर पदोन्नत कर दिया गया है। शिवानी ने यह आदेश नगर निगम में जमा करते हुए अपने लिए कार्यभार दिए जाने की मांग भी की।

यह भी पढ़ें: झाड़ियों में छिपे बाघ ने मवेशी पर किया हमला: बचाने के लिए ग्रामीण ने लगा दी जान की बाजी, अस्पताल में भर्ती
नगर निगम कमिश्नर सविता प्रधान को आदेश की सच्चाई पर संदेह हुआ। इसके बाद 12 सितंबर को उन्होंने भोपाल के नगरीय प्रशासन विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर प्रमोशन आदेश की जांच कराई। जांच में 4 नवंबर 2025 को साफ हुआ कि शिवानी गर्ग का कोई प्रमोशन जारी नहीं हुआ है और प्रस्तुत दस्तावेज पूरी तरह से फर्जी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

