चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय हॉस्पिटल में इलाज करवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसने खुद को डॉक्टरों से परिचित बताकर मरीजों के परिजनों से हजारों रुपए वसूले थे।

यह भी पढ़ें: झाड़ियों में छिपे बाघ ने मवेशी पर किया हमला: बचाने के लिए ग्रामीण ने लगा दी जान की बाजी, अस्पताल में भर्ती

डीसीपी राजेश व्यास के मुताबिक पीड़ितों ने संयोगितागंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जहां उन्होंने बताया कि वे अपनी मां और अन्य परिजनों का इलाज करवाने एमवाय अस्पताल आए थे। वहीं पर अरविंद नमक एक व्यक्ति मिला, जिसने खुद को अस्पताल से जुड़ा हुआ बताते हुए कहा कि उसकी डॉक्टरों से अच्छी पहचान है और वह बेहतर इलाज करवाने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें: मेरा प्रमोशन हुआ है! फर्जी लेटर लेकर नगर निगम कमिश्नर के पास पहुंची सब इंजीनियर, जांच के बाद FIR दर्ज

इस भरोसे में आकर फरियादी ने अरविंद को करीब 8000 रुपए लिए हैं। लेकिन पैसे लेने के बाद भी इलाज में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ। जिनका पता लगाने पर जानकारी मिली कि अरविंद का किसी भी व्यक्ति से या डॉक्टर से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है। सभी शिकायतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत प्रकरण दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें: MP में हैवानियत की हदें पार: युवकों को अर्धनग्न कर बेल्ट से पीटा, माफी मांगने पर भी नहीं पसीजा दिल,1 साल पुराने वीडियो पर FIR दर्ज

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने पहले भी एमवाय अस्पताल परिसर में इसी तरह के अन्य लोगों को निशाना बनाया था या नहीं। अधिकारियों ने अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति के झांसे में न आएं और इलाज से जुड़ी जानकारी सीधे अस्पताल प्रबंधन या चिकित्सक से ही प्राप्त करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H