Rajasthan News: भीलवाड़ा जिला जेल में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही जेल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर एसपी धर्मेंद्र यादव, एएसपी पारस जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। शव को जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है।

एएसपी पारस जैन के अनुसार, जेल में तैनात कांस्टेबल रामकिशोर मीणा ने रात को वॉच टावर पर ड्यूटी के दौरान खुद को सीने में गोली मार ली। यह टावर जेल परिसर के अजमेर ओवरब्रिज की ओर स्थित है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और सबूत एकत्रित किए। हालांकि, अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मोडिवाल निवासी रामकिशोर शनिवार को ही छुट्टी से लौटकर ड्यूटी पर आया था। संगीत प्रेमी बताए जाने वाले रामकिशोर के इस कदम से सहकर्मी भी स्तब्ध हैं। वह शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक ड्यूटी पर था। जब रात 10 बजे दूसरा प्रहरी ड्यूटी संभालने पहुंचा, तब रामकिशोर को खून से लथपथ हालत में पाया गया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रामकिशोर ने आत्महत्या के लिए अपनी एसएलआर राइफल का इस्तेमाल किया। राइफल से कुल तीन फायर हुए, जिनमें दो मिसफायर रहे और एक गोली उसके सीने में जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार व सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सके।
पढ़ें ये खबरें
- BJP नेता के लॉज पर पुलिस का छापा: बिना सूचना ठहरे मिले दो कपल, होटल संचालक गिरफ्तार, VIDEO वायरल
- Durg-Bhilai News Update: आवास विवाद में बीएसपी के पक्ष में रहा सुप्रीम कोर्ट का फैसला… 7 दिन के नवजात की जिदंगी बचाने बनाया ग्रीन कॉरिडोर… निलंबित आरक्षक को एसएसपी ने किया बर्खास्त… हुडको में रेल्वे पटरी के किनारे कब्जे पर चलेगा बुलडोजर…
- 2,434 करोड़ का Banking फ्रॉड: RBI को दी गई जानकारी, शेयर बाजार तक मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला
- 4 दिन पहले हुई हत्या का खुलासाः 2 बदमाशों ने 2 नाबालिग के साथ उतारा था मौत के घाट, सीने में घोंपा था चाकू
- मुंह ना खोल पाए इसलिए सुला दी मौत की नींद! पुलिस कस्टडी में हमले से घायल विनय त्यागी की थमी सांसें, मौत के साथ ही दफन हो गया 750 करोड़ का राज

