नुआपड़ा उपचुनाव: भुवनेश्वर। नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा. भाजपा, बीजद और कांग्रेस ने अंतिम दिन मतदाताओं को साधने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार मतदान से 48 घंटे पहले लागू होने वाला मौन काल आज शाम 4 बजे से शुरू होगा.

मौन काल के दौरान किसी भी तरह का चुनाव प्रचार पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक बाहरी व्यक्तियों को आज ही निर्वाचन क्षेत्र छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मतदाता बिना किसी दबाव के अपने निर्णय पर विचार कर सकें.
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को नुआपड़ा में भाजपा के अंतिम प्रचार अभियान का नेतृत्व किया और एक रैली में बीजद पर 24 साल के शासनकाल में आदिवासी समुदाय की उपेक्षा का आरोप लगाया.
नुआपड़ा में मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को निर्धारित है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

