बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में मामूली बात पर नाबालिग को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जांड पड़ताल में जुट गई है। शराब के नशे में मामूली विवाद के बाद हत्या की वारदात हो गई।

घटना देर रात की

दरअसल घटना देर रात सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास हुई है। सुमित जैन अपने साथी शिवा चौरसिया के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी तीन युवकों से रास्ते में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें शिवा चौरसिया और सुमित जैन घायल हो गए। घायल सुमित की जबलपुर ले जाते वक्त मौत हो गई।

13 साल के नाबालिग से कुकर्मः आरोपी 65 वर्षीय शब्बीर गिरफ्तार, जिला अस्पताल में वारदात को दिया अंजाम

शराब के नशे में हुई थी कहासुनी

बताया जाता है कि शराब के नशे में कहासुनी हुई थी। पुलिस ने आरोपी आकाश पाठक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मनीष कुमार थाना प्रभारी सिटी कोतवाली ने बताया कि शराब के नशे में मामूली विवाद पर नाबालिग युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H