नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मंच से हसी-मजाक में ही अधिकारियों को फाइलें लटका कर न रखने की सलाह दे दी। केंद्रीय मंत्री ने मंच से कहा, “किसी भी मामले पर निर्णय न होना लोगों के लिए तकलीफ की बात होती है। और निर्णय समय पर होना चाहिए। हमारे यहां लाखों-करोड़ों के प्रोजेक्ट्स हैं जिनपर निर्णय नहीं होते और इससे लोगों को बहुत तकलीफ होती है। गडकरी ने मजाकिया लहजे में कहा कि सरकारी अधिकारी फाइलों से अपनी पत्नी से भी ज्यादा प्यार करते हैं, जिस कारण वे फाइलों को अनावश्यक रूप से रोककर रखते हैं.

‘पत्नी से ज़्यादा फाइल से प्यार क्यों?’

राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने अधिकारियों से अपील की कि वे फाइलों को दबाकर न रखें और समय पर निर्णय लें. एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया, “एक बार मैंने एक अधिकारी से पूछा, आप अपनी पत्नी से प्यार करते हैं, ठीक है, लेकिन फाइलों से उससे भी ज्यादा क्यों करते हैं? एक बार फाइल आती है तो उसे दबाकर रख देते हैं. अगर मंजूर करनी है तो करें, ना मंजूर करनी है तो करें, लेकिन कुछ तो निर्णय लें. फाइलों को यूं ही रोक कर रखने से क्या फायदा.”

गडकरी ने आगे कहा कि उन्होंने एक बड़े अधिकारी से यहां तक कह दिया था कि वह ‘अमर प्रेम’ के साक्षात्कार हैं, क्योंकि वह अपनी पत्नी से भी कई गुना ज्यादा फाइल से प्यार करते हैं. उनके इस तंज के बाद अधिकारी को अपनी गलती का एहसास हुआ.

निर्णय में देरी से होता है नुकसान

केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को यह भी याद दिलाया कि जहां सरकारी कर्मचारियों को हर महीने की 1 तारीख को वेतन मिल जाता है, वहीं ठेकेदार और उद्योजक कर्ज लेकर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इन उद्यमियों के दर्द को समझना चाहिए जो वर्षों तक भुगतान या मंजूरी के लिए परेशान रहते हैं. गडकरी ने स्पष्ट निर्देश दिए, “अगर कोई काम नियम में फिट नहीं बैठता तो सीधे ना कहें.” “लेकिन निर्णय तो लें.” “टैक्स वसूलिए, छापे मारिए, लेकिन निर्णय लेना मत भूलिए.” उन्होंने जोर देकर कहा कि निर्णय में देरी से बहुत नुकसान होता है. गडकरी का यह बयान सरकारी कामकाज में तेजी लाने और लालफीताशाही को कम करने की दिशा में एक स्पष्ट संदेश था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m