कुमार इंदर, जबलपुर। India Golf Festival: ‘गांव से गोल्फ तक’ के जबलपुर में दो दिवसीय भारत गोल्फ महोत्सव के शनिवार को शानदार आगाज के साथ हुआ था। जिसका रंगारंग कार्यक्रम और देशभक्ति गीतों के साथ रविवार को भव्य समापन हुआ। कोबरा ग्राउंड में हुए कल्चरल प्रोग्राम में जब देश भक्ति के तराने गूंजे तो लोगों से खचाखच भरा पूरा ग्राउंड तालियों और देश भक्ति के नारों से गूंज उठा।
गोल्फर को भी दिया गया पुरस्कार
इस दौरान फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा, लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत और गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी आर्यवीर आर्या ने 11 वीर नारियों को सम्मानित किया। वहीं गोल्फ के मैदान में फतेह करने वाले गोल्फर को भी पुरस्कार दिया गया। आर्मी क्षेत्र में दिव्यांग बच्चों के लिए लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत के चलाए जा रहे आशा स्कूल के बच्चों को भी सम्मानित किया गया। गोल्फ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी आर्यवीर आर्या ने आशा स्कूल को सहयोग के रूप में डेढ़ लाख रुपए का चेक प्रदान किया।
रणदीप हुड्डा ने गोल्फ पर आजमाया हाथ
भारत गोल्फ महोत्सव के दूसरे दिन आर्मी क्षेत्र एप्टा में गोल महोत्सव में देशभर के गोल्फ खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारत गोल्फ महोत्सव में फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी गोल्फ कोर्स पर हाथ आजमाया। अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि यह सिर्फ एक गोल महोत्सव नहीं, बल्कि मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने की भी कोशिश है। रणदीप हुड्डा ने कहा कि इस गोल्फ के माध्यम से हम अपनी संस्कृति को अपने पर्यावरण को बचाने का संदेश तो दे ही रहे। साथ ही युवाओं को स्क्रीन से निकाल कर खेल के मैदान में लाने की भी एक कोशिश है।

गोल्फ में नए टैलेंट को आगे बढ़ाने की कोशिश
जनरल अफसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत ने बताया कि, कार्यक्रम का उद्देश्य गोल्फ के खेल में नए नए टैलेंट को ढूंढना है। यही वजह है कि भारत गोल्फ महोत्सव में जबलपुर के तमाम स्कूलों के बच्चों को भी शामिल किया गया था। शेखावत ने कहा कि उनका टैलेंट देखने के बाद हम प्रतिभावान बच्चों को मौका देंगे। गोल्फ कोर्स को उनके लिए खोला जाएगा।
टैलेंट आगे लाने स्कूलों के साथ होगा MoU
लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत ने कहा कि हम गोल्फ में नए टैलेंट को आगे लाने के लिए स्कूलों के साथ एमओयू करेंगे। जिसके तहत लड़के और लड़कियां दोनों को मौका दिया जाएगा। लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत ने कहा कि हाल ही में महिला टीम ने विश्वकप क्रिकेट की ट्रॉफी जीती है। जिसके बाद लड़कियों में खेल के प्रति दिलचस्पी और बढ़ी है। यही वजह है कि हम गोल्फ के मैदान में उनकी प्रतिभा को उभारने का मौका देना चाहते हैं। गोल्फर ने टूर्नामेंट में भाग लेने के साथ ही बच्चों को इसकी खूबियां बताई और उन्हें इसका प्रशिक्षण भी दिया।
जबलपुर को मिली नई पहचान
गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी आर्यवीर आर्य ने कहा कि जबलपुर की धरती पर हुए इस भारत गोल्फ महोत्सव के आयोजन से न केवल जबलपुर को पैन इंडिया लेवल पर पहचान मिली है, बल्कि आगे यह कोशिश भी है कि जबलपुर में इस तरह के और भी टूर्नामेंट आयोजित कराए जा सकें। जिससे शौर्य और संस्कृति के इस धरा पर न केवल खेल को बढ़ावा मिले, बल्कि यहां के टूरिज्म और विकास को भी गति मिल सके।
IGPL जबलपुर में गोल टूर्नामेंट करने तैयार
जबलपुर में हुए भारत गोल्फ महोत्सव में शामिल हुए IGPL के फाउंडर मानव जैनी ने कहा कि जबलपुर के आर्मी क्षेत्र में बना गोल्फ कोर्स इंटरनेशनल लेवल का गोल्फ कोर्स है। उन्होंने कहा कि, अगर सरकार से परमिशन मिलती है तो IGPL जबलपुर में गोल्फ टूर्नामेंट कराने के लिए तैयार है। आईजीपीएल के फाउंडर मानव जैनी ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि, दुनिया भर में यह मैसेज दे सकें कि जबलपुर में टूर्नामेंट जरूर करें।
घर-घर पहुंचेगा गोल्फ
मानव जैनी ने आगे कहा कि गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी आर्यवीर आर्य ने गोल्फ के बारे में यह परसेप्शन कि गोल्फ सिर्फ एलिट क्लास का खेल है, उसे तोड़ के गांव से गोल्फ तक जोड़ने का जो संकल्प दिया था, वह पूरा होता हुआ नजर आ रहा है। उनका भी विजन है कि गोल्फ को घर-घर तक पहुंचाया जाए।
इन वीर नारियों का किया गया सम्मान
1. कमलेश गुहाराय पत्नी शहीद कैप्टन अमिताभ गुहाराय
2. रेखा खुण्डों पत्नी शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट एससी खुण्डों
3. रुकमणी चंडोल पत्नी शहिद नायक दिलीप कुमार
4.सोमवती देवी पत्नी शहिद नायक मुन्नालाल
5. सुनीता कुमार शुक्ला पत्नी शहिद सिपाही सुनील कुमार शुक्ला
6.सुनीता सिंह पत्नी शहिद नायक राजेंद्र सिंह
7. सुनीता सिंह पत्नी शहीद सिपाही रमेश कुमार सिंह
8.विमला देवी पत्नी सहित हवलदार कृष्णदेव द्विवेदी
9. मीरा कोस्टा पत्नी शहीद सीएफन अंकित कुमार
10. उषा पटेल पत्नी शहीद गदर रामेश्वर प्रसाद पटेल
11. उर्मिला यदुवंशी पत्नी शहिद सिग्नल मैन भारत यदुवंशी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

