UP WEATHER UPDATE. उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे ठंड जोर पकड़ रही है. सुबह के समय और देर रात में ठंडक बढ़ रही है. हालांकि दिन के समय धूप होने से थोड़ी राहत है. लेकिन आगामी दिनों में दिन में भी ठंड का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी. इस दौरान कई क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने की संभावना है. आज की बात करें तो दोनों ही हिस्सो में मौसम शुष्क रहेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में न्यूनतम दृश्यता 500 मीटर मुरादाबाद में दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो पिछले 24 घण्टों में तापमान में परिवर्तन 2.0 डिग्री सेल्सियस से +2.0 डिग्री सेल्सियस तक हुआ. दिन के तापमान कानपुर (औरैया, इटावा, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात), मण्डल में सामान्य से काफी कम (सामान्य तापमान से विचलन 3.1 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस), वाराणसी (वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर), मुरादाबाद (बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल), झांसी (जालौन, झांसी, ललितपुर), मण्डलों में सामान्य से कम (सामान्य तापमान से विचलन 1.6 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री सेल्सियस और शेष मण्डलों में सामान्य (सामान्य तापमान से विचलन 1.5 डिग्री सेल्सियस से +1.5 डिग्री सेल्सियस) रहा.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 9 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

शनिवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस बहराइच में दर्ज किया गया. पिछले 24 घण्टों में रात के तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ है. रात का तापमान प्रयागराज और कानपुर मण्डल में सामान्य से कम था. वाराणसी, अयोध्या, बरेली, झांसी, आगरा में तापमान सामान्य से कम था. वहीं बाकी के मण्डलों में तापमान सामान्य 1.5 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस इटावा में दर्ज किया गया.