Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (9 नवंबर 2025) की खबरों में दिल्ली से गुरुग्राम के बीच सफर हुआ महंगा; दिल्ली के झुग्गीवासियों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात; दिल्ली के ऐतिहासिक स्मारक बनेंगे ड्रीम वेडिंग वेन्यू; महिलाओं के बाद अब ट्रांसजेंडरों को मिलेगा रेखा सरकार का तोहफा प्रमुख रहा।

1. दिल्ली से गुरुग्राम के बीच सफर हुआ महंगा

दिल्ली (Delhi) और गुरुग्राम (Gurugram) के बीच अब सफर करना अब महंगा हो गया है। दोनों शहरों को जोड़ने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही खेड़की दौला टोल प्लाजा की दरें भी बढ़ाई गई हैं। रविवार से इन नई दरों को लागू कर दिया गया। वहीं दिल्ली और गुरुग्राम से एनएच-48 के रास्ते एयरपोर्ट जाने वाली गाड़ियों के चालकों को अब टोल नहीं देना होगा, क्योंकि एयरपोर्ट के पास स्थित टोल प्लाजा को बंद कर दिया गया है। इस बदलाव के बाद एनएचएआई ने खेड़की दौला टोल प्लाजा की दरों में बढ़ोतरी की गई है।

पढ़े पूरी खबर….

2. दिल्ली के झुग्गीवासियों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात

दिल्ली के झुग्गीवासियों को जल्द बड़ी सौगात मिलने जा रही है। दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार झुग्गीवासियों को उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) से जोड़ने का ऐलान किया है। उज्ज्वला योजना से झुग्गीवासियों के जुड़ जाने के बाद गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन और रसोई सामान मिलेगा। सीएम रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि अब राजधानी की झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जोड़ा जाएगा। इस फैसले के तहत उन परिवारों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाएंगे जो अब तक लकड़ी, कोयला या मिट्टी के तेल से खाना बनाते हैं।

पढ़े पूरी खबर….

3. दिल्ली के ऐतिहासिक स्मारक बनेंगे ड्रीम वेडिंग वेन्यू

दिल्ली सरकार (Delhi Government) के खजाने को भरने के लिए रेखा गुप्ता सरकार (rekha gupta Government) नई योना पर काम कर रही है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के ऐतिहासिक स्मारकों को ड्रीम वेडिंग वेन्यू (Dream Wedding Venue) में बदलने का प्लान तैयार कर रही है। इन ऐतिहासिक स्मारकों में को शादी और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए किराया पर दिया जाएगा। रेखा गुप्ता सरकार की योजना सफल रही तो जल्द ही दिल्ली के टिनी मेमोरियल, दारा शिकोह लाइब्रेरी, ग़ालिब हवेली और कुदसिया गार्डन जैसे स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे।

पढ़े पूरी खबर….

4. महिलाओं के बाद अब ट्रांसजेंडरों को मिलेगा रेखा सरकार का तोहफा

महिलाओं के बाद अब दिल्ली सरकार जल्द ही ट्रांसजेंडर समुदाय को बड़ी खुशखबरी देने वाली है। अब दिल्ली की सभी सरकारी बसों में ट्रांसजेंडर व्यक्ति मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। दिल्ली सरकार द्वारा यह कदम राजधानी में समावेशी यात्रा को बढ़ावा देने के लिए उठाया जा रहा है। इस योजना के तहत दिल्ली परिवहन निगम और क्लस्टर की 5,000 से अधिक बसें शामिल होंगी।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली में ‘सांसों पर संकट’: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बदलता मौसम और बढ़ता प्रदूषण लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। दिल्ली में नवम्बर के दूसरे सप्ताह में भी जहरीली हवा से राहत नहीं मिली है। आज सुबह (9 नवंबर) दिल्ली के 23 इलाके रेड जोन में हैं, जहां 400 के पार AQI है। यह बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है। हालात यह है कि अब दिल्ली में ‘सांसों पर संकट’ आ गया है। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली कांग्रेस का बड़ा दावा-‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान को मिला भारी समर्थनः ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान को दिल्ली में अपार जनसमर्थन मिला है। ये दावा दिल्ली कांग्रेस ने किया है। दिल्ली कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी के ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान में दिल्ली में 4.37 लाख हस्ताक्षर जुटाए हैं। इससे यह कहा जा सकता है कि ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान को दिल्ली में भारी समर्थन मिला है। (पूरी खबर पढ़े)

AAP का रेखा गुप्ता सरकार पर गंभीर आरोपः  दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को निजी हाथों में देने की योजना को लेकर सियासी विवाद गहराता जा रहा है। आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस छिड़ी हुई है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार दिल्ली में बने सरकारी अस्पतालों और सरकारी जमीनों को निजी कंपनियों को देने की योजना बना रही है। इससे जनता को नुकसान और निजी अस्पतालों को फायदा होगा। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m