Rajasthan News: राजस्थान के चौमूं क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक 43 वर्षीय व्यक्ति द्वारा पूर्व विधायक रामलाल शर्मा को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पत्र में व्यक्ति ने लिखा, मेरी उम्र 43 हो गई है, कृपया मेरी शादी करवा दी जाए।
पत्र वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ ने व्यक्ति के साहस की तारीफ की, तो कईयों ने इसे मजाकिया नजरिए से देखा। इस पर ढेरों मीम और व्यंग्य भरे कमेंट्स सामने आए। वहीं, कुछ लोगों ने इसे अविवाहितों की वास्तविक स्थिति से जोड़कर संवेदना भी जताई।

हालांकि, स्थानीय लोगों ने इस पत्र की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए हैं। गांव के ही अखिल शर्मा का कहना है कि यह पत्र पूरी तरह फर्जी है और किसी ने मजाक में विधायक की छवि खराब करने के लिए यह किया है। उन्होंने बताया कि गांव में इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं है और पत्र में दिए गए मोबाइल नंबर पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।
पूर्व विधायक रामलाल शर्मा को इस पत्र की कोई जानकारी नहीं थी। जब यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब कार्यकर्ताओं ने उन्हें इसकी सूचना दी। फिलहाल उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि यह पत्र संभवतः किसी ने मजाक या फर्जी तरीके से वायरल किया है।
मामले की सच्चाई क्या है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। स्थानीय लोगों का मानना है कि पूरा घटनाक्रम किसी ने मनोरंजन या राजनीति में हलचल पैदा करने के लिए रचा है। बावजूद इसके, मेरी शादी करवा दी जाए वाला यह पत्र इंटरनेट पर चर्चाओं और हास्य का विषय बना हुआ है।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: कुलदीप सिंह सेंगर की रिहाई के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन, दिल्ली में अवैध प्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई, दिल्ली में केजरीवाल बनाम एलजी पोस्टर वॉर, डमी स्कूलों पर दिल्ली HC की सख्ती
- सहरसा में उत्पाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 239 बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
- CG News : खुला दूध व्यवसायियों की चेतावनी के बाद डेयरी कंपनी ने मांगी सार्वजनिक रूप से माफी, कहा- गलती से पाम्पलेट में खुला दूध का हुआ उल्लेख
- कुलदीप सेंगर की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI, दाखिल की गई SLP
- MP में पड़ रही कड़ाके की ठंड: पचमढ़ी में पारा 4.2 डिग्री तक लुढ़का, उत्तर से बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन


