एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां रविवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब खेत पर काम कर रहे एक युवक की मौत हो गई। खेतों में मेहनत का पसीना बहाने गए युवक की जिंदगी कुछ ही पलों में मशीन का शिकार हो गई। जिससे पूरे गांव में मातम पसर गया। यह पूरा मामला धरनावदा गांव का है।

जानकारी के अनुसार, मृतक मोहित धाकड़ (18) पिता पवन धाकड़ अपने दोस्त के साथ खेत पर रोटावेटर चलाने गया था। खेत में काम के दौरान मोहित का दोस्त ट्रैक्टर चला रहा था, जबकि मोहित ट्रैक्टर के पीछे से चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पीछे लगे रोटावेटर में जा फंसा। देखते ही देखते रोटावेटर के ब्लेड ने मोहित को बुरी तरह घायल कर दिया। उसका हाथ और सिर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: भोपाल में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंदा: चौराहे पर तीन वाहनों को मारी टक्कर, सरकारी विभाग में अटैच है Car

यह हादसा शाम करीब 6 बजे का बताया जा रहा है। घटना के बाद खेत पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही धरनावदा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक मोहित धाकड़ परिवार में दो भाइयों में सबसे बड़ा था और खेती-बाड़ी की जिम्मेदारी वही संभालता था। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या: मृतक और दोस्त का दुकान पर शराब खरीदते सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H