Rajasthan News: बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार का दौर थम गया है। अब प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साध रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने मतदान से पहले सार्वजनिक सभाओं और रैलियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

इस सीट के लिए कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से नामांकन वापसी के बाद अब 15 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। बीजेपी ने बारां के प्रधान मोरपाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया पर भरोसा जताया है। वहीं, निर्दलीय नरेश मीणा ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।
अंता उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद 21 अक्टूबर तक नामांकन भरे गए। जांच 23 अक्टूबर को हुई, जबकि 27 अक्टूबर तक नाम वापस लेने की समयसीमा थी। 9 नवंबर की शाम 6 बजे तक दोनों दलों के दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरा जोर लगाया।
निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अंता विधानसभा क्षेत्र में कुल 268 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 2,28,264 मतदाता वोट डालेंगे इनमें 1,16,783 पुरुष, 1,11,477 महिलाएं और 4 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को।
संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के जवान तैनात किए गए हैं। पूरे क्षेत्र में 12 क्विक रेस्पॉन्स टीमें, 43 मोबाइल पार्टियां, 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 12 पुलिस सुपरवाइजरी अधिकारी और 4 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। साथ ही 13 अंतरराज्यीय और 5 अंतर जिला नाके सक्रिय हैं, जहां लगातार चेकिंग की जा रही है।
मतदान के दौरान माहौल शांतिपूर्ण रहे, इसके लिए 4,262 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं। अब तक 8 अवैध हथियार और 5 कारतूस जब्त हुए हैं। 1,134 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, जबकि 2,716 व्यक्तियों को मुचलकों पर पाबंद किया गया है।
आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 21.21 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती की गई है। इसमें अवैध शराब 19.27 लाख, नशीले पदार्थ 35.46 लाख, फ्रीबीज व अन्य सामग्री 20.55 करोड़ और नकद राशि 11.34 लाख रुपये शामिल हैं।
पढ़ें ये खबरें
- 27 दिसंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिनेत्र अर्पित कर आभूषणों और ड्रायफ्रूट से बाबा का श्रृंगार, यहां कीजिए भगवान महाकालेश्वर दर्शन
- 27 December Horoscope: वृषभ राशि वाले क्रोध पर रखें नियंत्रण, कर्क राशि वाले जल्दबाजी में न करें कोई फैसला… जानिए अपना हाल
- अमेरिकी पत्रकार के बिगड़े बोल ‘हर भारतीय को डिपोर्ट कर देना चाहिए, वरना…
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 27 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बाघों की दहशत, मवेशी का किया शिकार, सड़क पार करते दिखे 4 Tiger

