सब टीवी के फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में एक्टर भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) ने अपने मासूम शरारती किरदार में सभी का दिल जीता था. वहीं, पिछले कुछ समय से उनके और बबीता जी यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की सगाई खबरें आईं थीं. लेकिन हाल ही में अब एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

भव्य गांधी और मुनमुन दत्ता की सगाई की बात

बता दें कि साल 2008 से 2017 तक शो का हिस्सा रहे भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) के शो से जाने के बाद से उनके फैंस काफी निराश थे. भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) के बाद शो में एक्टर राज अनादकट ने टप्पू का किरदार निभाया था और अब नितेश भुलानी इस रोल को निभा रहे हैं. वहीं, अब अपने इंटरव्यू में मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) से सगाई खबर पर एक्टर ने कहा- उस बात से उनके घर में क्या तूफान आया था.

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

बबीता से सगाई की खबर पर क्या बोले टप्पू

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) से सगाई के अफवाहों पर हंसते हुए भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) बोले, ‘खबर आई थी कि वो वडोदरा में सगाई कर रही हैं. मिर्च-मसाला डालकर दिखाया गया. मेरी मम्मी को फोन आने लगे. वो गुस्से में बोल रही हैं- आप लोगों को समझ नहीं आ रहा है. कुछ भी बोल रहे हो. दिमाग विमाग है कि नहीं आपमें. मम्मी भड़क गईं एकदम. उस बात में कोई सच ही नहीं है. लोगों ने ऐसे ही चला दी बात. कुछ नहीं था उसमें.