Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान कल मंगलवार 11 नवंबर को होना है। दूसरे चरण में राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इस चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1165 पुरुष, 136 महिलाएं और 1 थर्ड जेंडर प्रत्याशी शामिल हैं। इस बीच मतदान से पहले कांग्रेस ने 20 बड़ी घोषणाएं की हैं, जिन्हें वे महागठबंधन की सरकार बनने पर लागू करेंगे।
जयराम रमेश ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आज सोमवार को एक्स पर कांग्रेस की घोषणाओं को जारी करते हुए लिखा- इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार तय है, और सत्ता में आते ही लागू होगी -बिहार के लिए महागठबंधन की 5 साल की गारंटी।
1. बिहार में युवाओं को हर घर नौकरी: हर परिवार को 1 सरकारी नौकरी
2. महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए की सहायता
3. 200 यूनिट तक फ्री बिजली
4. 500 रुपए में गैस सिलेंडर
5. महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा
6. जीविका दीदियों को 30,000 रुपए की सैलरी
7. वृद्धजनों को 1,500 रुपए मासिक पेंशन
8. दिव्यांगों को 3,000 रुपए मासिक पेंशन
9. 25 लाख तक फ्री इलाज की सुविधा
10. EBC/EWS आरक्षण 20% से बढ़ाकर 30%, SC आरक्षण 16% से बढ़ाकर 20%, ST 1% से बढ़ाकर 2%
11. SC/ST उत्पीड़न मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए विशेष न्यायालय
12. अत्यंत पिछड़ा अत्याचार निवारण अधिनियम पारित होगा
13. महादलित, अतिपिछड़े और भूमिहीन वर्गों को सामूहिक खेती के लिए भूमि पट्टा दिया जाएगा
14. 50% आरक्षण सीमा बढ़ाने वाले कानून को संविधान की 9वीं अनुसूची में भेजा जाएगा
15. सहारा में फंसे पैसों को वापस दिलाने के लिए विशेष SIT का गठन
16. पत्रकारों के लिए रहने का हॉस्टल और मुफ्त इलाज
17. वकीलों को 10 लाख रुपए का जीवन बीमा और 15 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा
18. सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू की जाएगी
19. किसानों को उपज पर समर्थन मूल्य की गारंटी
20. खेती के लिए 24 घंटे मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील, 1650 कंपनियों की तैनाती, दूसरे चरण की वोटिंग से पहले किले में तबदील हुए 20 जिले
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

