हेमंत शर्मा, मंदसौर/इंदौर। इन दिनों किसान प्याज के उचित दाम नहीं मिलने से परेशान दिखाई दे रहे है। ताजा मामला मंदसौर से सामने आया है। जहां एक किसान ने प्याज का लागत मूल्य भी नहीं मिलने से अपनी प्याज की फसल में रोटावेटर चलाकर खेत में ही नष्ट कर दिया। किसान का कहना था कि जब भाव ही नहीं मिल रहे है तो इस फसल को रखकर क्या करे।

मंदसौर के तितरोद गांव में किसान हेमंत पाटीदार ने अपने 3 बीघा जमीन में 70 हजार रुपयों की लागत लगाकर पैदा की प्याज की फसल को रोटावेटर चलाकर खेत में ही नष्ट कर दिया। किसान प्याज के सही भाव नहीं मिलने से परेशान था। उसका कहना है कि जब लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा है तो मुनाफे की उम्मीद नहीं कर सकते है। किसान का कहना है कि, बीते दिनों ही बारिश से भी फसल में कीट प्रकोप की समस्या आई है, उससे भी नुकसान हुआ है। ऐसे में किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

ये भी पढ़ें: सफेद सोनाः मंडी में किसानों का हंगामा, कपास के कम भाव पर विरोध के बाद व्यापारियों ने बढ़ाई बोली, सुविधाओं के अभाव पर जताई नाराजगी

बताया जा रहा है कि बीते दिनों हुई बारिश से खेत अब भी सूखे नहीं है। ऐसे में जिन किसानों ने प्याज की फसल के बाद गेहूं की फसल की उम्मीद लगाई थी। उसमें अब देरी हो रही है। वहीं प्याज के दाम भी नहीं मिल रहे है। इसलिए भी किसान इसे नष्ट कर रहे है।

ये भी पढ़ें: दिल को दहला देगी ये घटना! खेतों में पसीना बहा रहे युवक की दर्दनाक मौत, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H