Graeme Cremer takes record nine wicket haul: क्रिकेट की दुनिया में कहा जाता है अगर जज्बा जिंदा हो, तो उम्र सिर्फ एक नंबर है. इस लाइन को हकीकत में बदलकर दिखाया है एक स्टार लेग स्पिनर ने. इस खिलाड़ी ने 7 साल बाद क्रिकेट के मैदान पर धमाकेदार वापसी करते हुए 9 विकेट लेकर सबके होश उड़ा दिए. उसने ये कमाल 39 साल की उम्र में करके सभी चौंका दिया है. इस कमाल की वापसी के साथ रिकॉर्डबुक में खलबली मचाने वाले खिलाड़ी का नाम है ग्रीम क्रेमर, जो जिम्बाब्वे के स्टार लेग स्पिनर हैं.

क्रेमर ने मैदान पर उतरते ही एक पारी में 9 विकेट झटककर फिर साबित कर दिया कि क्लास कभी पुरानी नहीं होती. आइए जानते हैं क्रेमर आखिर कौन हैं और किस टीम के खिलाफ ये कमाल किया और उनका क्रिकेट करियर कैसा रहा….
आखिर कौन हैं ग्रीम क्रेमर?
सबसे पहले जानते हैं कि क्रेमर के बारे में..तो ये खिलाड़ी 2005 से 2018 तक जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेला. फिर अचानक उन्होंने क्रिकेट से दूर जाने का फैसला किया. इसकी पीछे एक खास वजह पारिवारिक जिम्मेदारी थी, क्योंकि उन्हें अपने परिवार की खातिर दुबई शिफ्ट होना पड़ा. उनकी पत्नी मेर्ना मूरे एमिरेट्स एयरलाइंस में पायलट हैं.
क्यों ले लिया था संन्यास?
क्रेमर ने बच्चों की देखभाल के लिए क्रिकेट छोड़ दिया. ये फैसला आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने पिता की भूमिका निभाने के लिए यह कदम उठाना जरूरी समझा. हालांकि उनका दिल तो क्रिकेट में ही लगा था. यही वजह रही कि उन्होंने 7 साल बाद क्रिकेट मैदान पर फिर वापसी की. घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन किया. फिर नेशनल टीम में लौटे और अब एक पारी में 9 विकेट लेकर तहलका मचा दिया.
आखिर कहां किया कमाल?
ये वही क्रेमर हैं, जिन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे टीम में उनका नाम आया था. फैंस को उम्मीद थी कि क्रेमर एक बार फिर इंटरनेशनल मैदान में उतरेंगे,लेकिन विडंबना यह रही उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद वो ज़िम्बाब्वे के लोगान कप 2025 में खेलने उतरे और अपनी स्पिन गेंदबाजी से धमाल मचा दिया.
किस टीम के खिलाफ निकाले 9 विकेट?
6 से 9 नवंबर के बीच जिम्बाब्वे के लोगान कप में मिड वेस्ट राइनोज और सदर्न रॉक्स के बीच मुकबला खेला गया. इस मैच में क्रेमर मिड वेस्ट राइनोज के लिए उतरे और फिर वही हुआ, जिसे देखकर सब दंग रह गए. उन्होंने 46.2 ओवर में 144 रन देकर 9 बल्लेबाजों का खेल कर दिया. वो भी एक ही पारी में. पूरी विरोधी उनकी लेग स्पिन के सामने ढह गई. 7 साल के लंबे ब्रेक और 39 साल की उम्र में एक पारी में 9 विकेट लेना य अपने आप में एक असाधारण उपलब्धि है.
ग्रीम क्रेमर का क्रिकेट करियर कैसा रहा है?
ग्रीम क्रेमर जिम्बाब्वे के मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं. उनकी स्पिन के सामने कई दिग्गजों ने घुटने टेके. ये खिलाड़ी अब 39 साल का हो चुका है. वो आखिरी दफा साल 2018 में जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले थे. अपने करियर में उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 19 टेस्ट मैच की 27 पारियों में 3.70 की इकोनॉमी से 57 विकेट विकाले. 98 वनडे मैचों में 4.61 की इकोनॉमी से 119 विकेट झटके हैं. वहीं, जबकि29 T20I मैचों में 35 विकेट निकाले हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

