मयंक शर्मा, फिरोजाबाद। जिले के थाना नसीरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हैवतपुर कर्खा में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक मकान में रखी आतिशबाजी सामग्री में अचानक आग लग गई और विस्फोट हो गया। बताया गया है कि शादियों में आतिशबाजी का कार्य करने वाले पप्पू उर्फ जलालुद्दीन के घर में यह हादसा हुआ। आग लगने से तेज धमाके के साथ मकान की छत और दीवार गिर गई, जिसमें दबकर पप्पू उर्फ जलालुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई।

आसपास के अन्य मकान सुरक्षित

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां से पटाखों के अवशेष बरामद हुए हैं। हादसे में केवल मृतक के मकान की छत गिरी है, आसपास के अन्य मकान सुरक्षित हैं।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

READ MORE: गंगा स्नान करने गहरे पानी में उतरे तीन किशोर डूबे, घंटों तलाश के बाद भी खाली लौटे गोताखोर

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया है और विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। एएसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आतिशबाजी में आग लगने से विस्फोट का प्रतीत होता है।