Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के हादरहेड़ा गांव में नशे का आदी छोटा बेटा ओमप्रकाश उर्फ ओमी ने शनिवार रात कुल्हाड़ी से अपने बुजुर्ग माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद हैवान बेटे ने मां शांति देवी के पैरों से चांदी के कड़े निकालकर फरार हो गया। रविवार सुबह जब पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे तो खून से लथपथ दोनों शव अलग-अलग कमरों में पड़े मिले। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गईं।

मृतकों की पहचान हरियाराम जाटव (70 वर्ष) पुत्र चुन्याराम जाटव और उनकी पत्नी शांति देवी (65 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हरियाराम की उम्र कुछ रिपोर्ट्स में 65 वर्ष भी बताई जा रही है, जबकि शांति देवी की उम्र 62-65 वर्ष के बीच है। दंपत्ति के बड़े बेटे मोहरपाल ने थाने में छोटे भाई ओमप्रकाश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। मोहरपाल अलवर शहर में मिस्त्री का काम करता है और परिवार के साथ रहता है, जबकि ओमप्रकाश गांव में ही माता-पिता के साथ रहता था। वह शराब का आदि है, अविवाहित है और आए दिन माता-पिता से मारपीट व झगड़ा करता रहता था।
परिजनों के अनुसार, ओमप्रकाश ने रात में कुल्हाड़ी से दोनों पर ताबड़तोड़ हमले किए। हरियाराम अपने कमरे में और शांति देवी अपने कमरे में खून से लथपथ मृत पड़े थे। हत्या के बाद आरोपी ने मां के पैरों से चांदी के कड़े उतार लिए और फरार हो गया। रविवार सुबह जब बुजुर्ग बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया और अंदर का मंजर देखकर दंग रह गए।
सूचना मिलते ही बड़ौदामेव थाना एसएचओ विजयपाल सिंह मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। लक्ष्मणगढ़ डीएसपी कैलाश जिंदल ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और ग्रामीणों-पड़ोसियों से पूछताछ की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम तक पोस्टमार्टम चलता रहा, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी ओमप्रकाश की तलाश शुरू कर दी है।
हरियाराम की कुल पांच संतानें है दो बेटे मोहरपाल व ओमप्रकाश और तीन बेटियां। गांव वाले बता रहे हैं कि ओमप्रकाश लंबे समय से नशे की लत और झगड़ालू स्वभाव के कारण परेशानी का सबब बना हुआ था।
पढ़ें ये खबरें
- नशे में DJ वाहन चलाना पड़ा भारी, कोर्ट ने चालक और वाहन मालिक पर ठोका 60 हजार का जुर्माना
- संत शिरोमणि नामदेव जी की 755वीं जयंती पर रायपुर में 9 दिवसीय भव्य आयोजन संपन्न: देवियों के स्वरूप में महिलाओं ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को किया मंत्रमुग्ध, प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
- जमीन के लिए सगे भाइयों में खूनी खेल: हथियार से किया हमला, युवकों के पीछे ट्रैक्टर भी दौड़ाया, 2 महिलाएं समेत 4 आरोपियों को जेल
- नुआपड़ा उपचुनाव: नवीन पटनायक ने भाजपा पर मौन अवधि का उल्लंघन करने का लगाया आरोप, चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की
- BREAKING : लाल किले के पास कार में बड़ा धमाका, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

