वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए भीषण रेल हादसे के बाद अब एक और मौत ने सवाल खड़े कर दिए हैं। बैमा गांव निवासी पवन कुमार गढ़ेवाल की मौत हो गई है। परिजनों का दावा है कि पवन 4 नवंबर को लालखदान स्टेशन के पास हुई कोरबा-बिलासपुर मेमू ट्रेन दुर्घटना में घायल हुआ था। हालांकि, पुलिस ने अब तक इस दावे की पुष्टि नहीं की है। मामले में जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह एक व्यक्ति पवन गढ़ेवाल को उसके परिचितों ने सिम्स अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित (Brought Dead) किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक के साथियों द्वारा यह दावा किया गया है कि पवन गढ़ेवाल भी 4 नवंबर को थाना तोरवा क्षेत्र में घटित रेल हादसे में घायल हुआ था। हालांकि, रेलवे प्रशासन द्वारा जारी मृतक और घायलों की सूची में पवन गढ़ेवाल का नाम शामिल नहीं था।

इस मामले में तोरवा थाना पुलिस (बिलासपुर) की ओर से बयान भी सामने आया है, जिसमें कहा गया है अब तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि मृतक वास्तव में उसी रेल दुर्घटना में घायल व्यक्तियों में शामिल था या नहीं। पुलिस द्वारा संबंधित तथ्यों और दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।
बता दें कि 4 नवंबर 2025 को बिलासपुर के लाल खदान स्टेशन के पास गाड़ी संख्या 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में 11 यात्रियों की मौत और दर्जनों लोग घायल हुए थे, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इस घटना में लोको पायलट विद्या सागर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज गंभीर रूप से घायल हुई थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

